Maharashtra में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने की संजय राउत ने बताई वजह, देवेंद्र फडणवीस की ली चुटकी
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर शिवसेना नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने आरोप लगाया कि ऐसा करके बीजेपी शिवसेना से मुंबई छीनना चाहती है.
Sanjay Raut On BJP: शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) ने बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की शिवसेना से मुंबई (Mumbai) को छीनने के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) बनाया है. शिंदे की बगावत के बाद 29 जून को मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उन्हें 'शिवसेना नेता' के पद से हटाते हुए उन पर 'पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने' का आरोप लगाया. शिंदे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
संजय राउत ने मीडिया से कहा, “उद्धव ठाकरे ने कल स्पष्ट किया कि शिंदे शिवसेना से नहीं हैं. अब यह स्पष्ट हो गया है कि शिंदे का इस्तेमाल मुंबई में शिवसेना को हराने के लिए किया गया है, जहां इस साल के अंत में निकाय चुनाव होंगे.” बेहद संपन्न बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) पर शिवसेना ने दो दशकों से अधिक समय तक शासन किया है.
संजय राउत ने शिवसेना के भविष्य को लेकर यह कहा
राउत ने आगे कहा कि कांग्रेस कई बार विभाजित हुई लेकिन इंदिरा गांधी की कांग्रेस अब भी जिंदा है. उन्होंने कहा, “इसी तरह शिवसेना वहीं है, जहां ठाकरे हैं.” शिवसेना सांसद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए फडणवीस की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि शिंदे पहले उनकी सरकार में एक कनिष्ठ मंत्री थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अनुशासन कायम रखा जाता है और आदेशों का पालन किया जाता है.
धनशोधन जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए राउत ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि वह उनके द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के दूसरे बुलावे पर संजय राउत हुए पेश, 10 घंटे के पूछताछ के बाद कही ये बात
ईडी द्वारा पूछताछ को लेकर राउत यह बोले
संजय राउत कहा, “ईडी ने मुझसे 10 घंटे तक पूछताछ की. उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. मैंने उनसे कहा कि अगर और जानकारी की आवश्यकता है तो मैं दूंगा. डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. सच्चाई मेरे साथ है. संसद सदस्य के रूप में, यह मेरा कर्तव्य था कि यदि जांच एजेंसी को किसी जानकारी की आवश्यकता होती है तो मैं उसके सामने पेश होकर उसे उपलब्ध कराऊं.''
उन्होंने कहा, ''जिस मामले की वे जांच कर रहे हैं, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. ईडी ने मुंबई की एक चॉल के पुन: विकास को लेकर और राउत की पत्नी और दोस्तों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी धनशोधन की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए राज्यसभा सदस्य को तलब किया था.
यह भी पढ़ें- Maharashtra News: MNS चीफ राज ठाकरे ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, बताई डिप्टी सीएम का पद स्वीकारने की वजह