Maharashtra News: गुजरात के जूनागढ़ में एक दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किये जाने के बाद हुए बवाल पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा कि इस मामले को वहां की सरकार को देखना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री का तो यह गृह राज्य है. वहीं दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री  म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी किए जाने को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. राउत ने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार इतिहास को नष्ट करना चाहती है.


'ये केवल इतिहास को नष्ट करना चाहते हैं'


मीडियाकर्मियों से बातचीत में संजय राउत ने कहा,  'मैं मानता हूं कि  मैं मानता हूं कि अन्य प्रधानमंत्रियों के योगदान को दिखाया जाना चाहिए, इसके लिए एक खंड बनाया जा सकता है जहां अन्य प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित किया जा सकता है लेकिन म्यूजियम का नाम बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है.' राउत ने कहा कि पंडित नेहरू के नाम को प्रधानमंत्री म्यूजियम में बहाल किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू हमारे पहले प्रधानमंत्री थे और उनका देश में महान योगदान है. राउत ने कहा कि वे (बीजेपी) केवल  इतिहास को नष्ट करना चाहते हैं.


'मणिपुर हिंसा पर बोलने को तैयार नहीं गृहमंत्री'


मणिपुर हिंसा को लेकर राउत ने कहा कि देश का महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्य पिछले 3 महीनों से हिंसा से उबल रहा है. वहां के एक विधायक, मंत्री और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री का घर जला दिया गया, वहां से हजारों लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा यह गृह मंत्रालय की नाकामी है. उन्होंने कहा कि लोग मारे जा रहे हैं, 100 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं लेकिन गृहमंत्री कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.


'क्या चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत है'


राउत ने कहा कि मणिपर में कल 100 से ज्यादा आतंकियों ने घुसपैठ की और उन्हें सीमा पार से अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराए गए हैं. केंद्र पर निशाना साधते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप मणिपुर में दखल नहीं देते क्योंकि वहां सीमा पार पर चीन जैसी लड़ाकू शक्ति है, मणिपुर में घुसपैठियों को चीन से मदद मिल रही है. जैसे आपने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की क्या चीन पर करने की हिम्मत है? वहीं महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के सवाल पर राउत ने कहा कि यदि कैबिनेट का विस्तार होता है तो मेरी उन्हें शुभकामनाएं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: नकली बंदूक के दम पर 13 साल की बच्ची पर बना रहे थे धर्मांतरण का दबाव, दो आरोपी हिरासत में