Maharashtra News: शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना (Shivsena) इनसे नहीं डरती है.
'हमें पता है ईडी और सीबीआई की टाइमिंग'
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा, "पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाईमिंग हमें पता है. पश्चिम बंगाल, झारखंड या महाराष्ट्र कोई भी प्रेदश हो जब चुनाव आता है या जब किसी राज्य सरकार में अस्थिरता पैदा करनी हो तो ED और CBI को भेजा जाता है लेकिन महाराष्ट्र न झुकेगा न शिवसेना डरेगी."
संजय राउत और संजय पवार जाएंगे राज्यसभा
वहीं महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला किया है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और कोल्हापुर के जिला अध्यक्ष संजय पवार शिवसेना की तरफ राज्यसभा जाएंगे. दोनों उम्मीदवारों के आज नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी, जिसके बाद ठाकरे ने इन दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पर मुहर लगा दी.
ये भी पढ़ें