Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (RCP) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र(Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर उनसे मुलाकात की और राज्य में हाल के राजनीतिक घटक्रम पर चर्चा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. शिवसेना(Shivsena) के एक नेता ने बताया कि दोनों नेताओं ने राणा (Rana) दंपति से जुड़े विवाद और राज ठाकरे की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा,पवार(Pawar) और मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज ठाकरे (Raj Thackeray)की मांग पर चर्चा की क्योंकि इससे मुंबई(Mumbai) समेत राज्य के कुछ हिस्सों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है. राज के पास भेजे कई दूतों के बावजूद वह किसी की सुनना नहीं चाहते हैं. 


राज ठाकरे की औरंगाबाद में होने वाली है रैली 


यह बैठक भाजपा नेता आशीष शेलार के उस दावे की पृष्ठभूमि में भी हुई है जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी 2017 में राकांपा के साथ हाथ मिलाने वाली थी लेकिन राकांपा ने मांग की थी कि वह पहले शिवसेना के साथ अपने संबंध तोड़े जो उस समय बीजेपी का सहयोगी दल था. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेतृत्व इस बात से नाराज है कि राकांपा ने इस दावे का खंडन नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की औरंगाबाद में होने वाली रैली के पहले शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी भी तरह की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है. 


रैली से दो दिन पहले पार्टी प्रवक्ताओं से की मुलाकात 


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे की प्रस्तावित रैली से दो दिन पहले यहां पार्टी प्रवक्ताओं से मुलाकात की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम मतों के विभाजन के लिए एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का इस्तेमाल करती है और अब शिवसेना के हिंदुत्व पर हमला करने के लिए कुछ हिंदू ओवैसी बनाए गए हैं. पार्टी के प्रवक्ता सचिन अहीर ने कहा, ‘‘शिवसेना में हमेशा किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रही है. उन्होंने (उद्धव ठाकरे ने) आज की बैठक में हमें यह बहुत स्पष्ट कर दिया है.


यह भी पढ़े-


Maharashtra Corona News: सीएम ठाकरे बोले- केंद्र से लगाएंगे बूस्टर डोज के 9 महीनों के अंतर को कम करने की गुहार
Mumbai News: मुंबई के मुलुंड में पुलिस छापामारी के दौरान ग्राहक की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत