Sharad Pawar DeathThreat: महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. एनसीपी ने शरद पवार को धमकी मिलने के मामले में जांच की मांग की है. वहीं शरद पवार ने इस पूरे मामले पर कहा कि उन्हें व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिस की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है, इसलिए उन्हें इसकी चिंता नहीं है.
शरद पवार ने कहा, "इस राज्य के प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार किसी भी पार्टी के बारे में अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, ऐसे में अगर कोई यह सोचता है कि वह धमकियों से आवाज बंद कर सकता है तो यह गलतफहमी है. मुझे व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिस की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है, इसलिए मुझे इसकी चिंता नहीं है."
अजित पवार ने बीजेपी को घेरा
एनसीपी प्रमुख पवार को धमकी मिलने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि सौरव पिम्पालकर नामक व्यक्ति ने पवार को धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह बीजेपी का समर्थक है.
मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है. इससे पहले एनसीपी नेताओं ने पुलिस को बताया कि शरद पवार को फेसबुक पर धमकी मिली जिसमें लिखा ता कि उनका हश्र भी नरेंद्र दाभोलकर जैसा होगा.
संजय राउत को भी मिली गोली मारने की धमकी
शरद पवार के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत को भी गोली से मारने की धमकी मिली है. 9 जून की सुबह संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत के फोन पर एक अज्ञात शख्स का कॉल आया, जिसने संजय राउत को गोली से उड़ाने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें: