Maharashtra News: नई सरकार को लेकर शरद पवार की भविष्यवाणी, कहा- पांच-छह महीने से ज्यादा...
Maharashtra News: NCP चीफ शरद पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली नई सरकार को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शिंदे सरकार 5-6 महीने ही चल पाएगी.
![Maharashtra News: नई सरकार को लेकर शरद पवार की भविष्यवाणी, कहा- पांच-छह महीने से ज्यादा... maharashtra news sharad pawar speculate that new eknath shinde government shall last only for few months Maharashtra News: नई सरकार को लेकर शरद पवार की भविष्यवाणी, कहा- पांच-छह महीने से ज्यादा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/36aa18bc2230679f78d345ded33edabd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar On Maharashtra Government: महाराष्ट्र में लंबे राजनीतिक उलटफेर के बाद एकनाथ शिंदे ने नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्य की विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना है, जिसको लेकर शिंदे सरकार लगभग तैयार है क्योंकि बीते दिन हुए स्पीकर के चुनाव में शिंदे-बीजेपी सरकार को आसानी से जीत मिल गई. लेकिन अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा करते हुए कहा है कि शिंदे सरकार 5-6 महीने ही चल पाएगी. उन्होंने अपने विधायकों को गाइड करते हुए कहा कि, 'ये सरकार पांच से छह महीने चलेगी इसलिए मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें.'
दरअसल, शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की पूरी संभावना है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पांच से छह में गिर सकती है. बताया जा रहा है शरद पवार ने एनसीपी विधायकों और पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार का शक्ति परीक्षण आज, उद्धव गुट ने बागियों के खिलाफ एक्शन की मांग की
शरद पवार की अपने विधायकों के ये सलाह
जानकारी के मुताबिक शरद पवार ने अपने विधायकों को अहम सलाह दी है. उनके संबोधन में शामिल एक नेता ने बताया कि महाराष्ट्र में नवगठित सरकार अगले पांच से छह महीने में गिर सकती है जिसके लिए हम सभी विधायकों और नेताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. नेता ने आगे बताया कि, पवार ने ये भी कहा कि शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा स्थिति से खुश नहीं है. विभागों का बंटवारा होने के बाद इन सभी का असंतोष सामने देखने को मिलेगा जिसका नतीजा सरकार गिरना साबित होगा. पवार ने संबोधन में आगे कहा कि, ये पूरी संभावना है कि इस सब के बाद कई बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में वापस आ जाए. उन्होंने कहा कि, पार्टी अध्यक्ष ने विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा वक्त बिताने को कहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)