Lok Sabha Election 2024: शरद पवार ने आज एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस अपनी बेटी सुप्रिया सुले और पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्याकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. अपने फैसले पर शरद पवार ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हम अन्य राज्यों में भी पार्टी का विस्तार चाहते है, इसलिए पार्टी के कुछ साथियों को जिम्मेदारी दी गई है. पवार ने कहा कि प्रफुल पटेल को राजस्थान, गोवा, सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र हरियाणा पंजाब यूथ विंग की जिम्मेदारी दी गई है.


पवार बोले- सिर्फ बांटने की राजनीति करती है बीजेपी


एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि 23 तारीख को हम सब (विपक्षी दल) पटना में मिलने जा रहे हैं, जिसमें हम लोकसभा और राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे. हमें अगले तीन चार महीने में राज्यों के चुनाव में हमें मजबूती से काम करना है. बीजेपी पर निशान साधते हुए पवार ने कहा कि बीजेपी हमेशा से समाज को बांटने की राजनीति करती आई है. कर्नाटक में बीजेपी ने हनुमान जी के नाम पर वोट लेने की कोशिश की लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया.


लोकसभा चुनाव में कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा? पवार ने दिया जवाब


वहीं लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम का चेहरा कौन होगा? के सवाल पर पवार ने कहा कि पीएम के चेहरे पर 1976 -77 में किसी को बहुमत नहीं मिला था. जनता पार्टी की सरकार बनी थी और मोरारजी देसाई पीएम बने थे. उन्होंने कहा कि यदि 1977 में ऐसा हो सकता है तो यह आज भी संभव है. अजित पवार की नाराजगी को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल गलत है, अजित पवार के पास महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी है और सुप्रिया और प्रफुल्ल का नाम पार्टी के नेताओं ने ही सुझाया था.


'गैर मुद्दों को बनाया जा रहा मुद्दा'
वहीं, गोडसे-औरंगजेब विवाद पर शरद पवार ने कहा कि गैर मुद्दों को मुद्दा बनाया जा रहा है, राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा रही है, जिसकी वजह से तीन-चार जगहों पर पथराव हुआ. उन्होंने कहा कि साप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने वाली ताकतें इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. जो कानून अपने हाथ में लेकर चल रहा उसपर कार्यवाई होनी चाहिए.


'बीजेपी के सामने उतारा जाये विपक्ष का एक कैंडिडेट'
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पवार ने कहा कि 23 तारीख को पटना में हमारी बैठक है, चुनावों को लेकर कैसे आगे बढ़ना है हम वहां इसकी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में बीजेपी ज्यादा मजबूत है वहां एक ही विपक्ष का कैंडिडेट हो ऐसे सुझाव आए हैं. इस पर आगे बैठक में चर्चा होगी. वहीं एनसीपी के अगले प्रमुख के सवाल पर पवार ने कहा कि एनसीपी प्रमुख के लिए फिलहाल कोई पद खाली नहीं है. कब होगा, इस पर भी विचार करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Politics: चाचा शरद पवार ने किया भतीजे अजीत के साथ कर दिया खेल? जानिए NCP में आगे की सियासत