Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में मचे सियासी घटनाक्रम के बीच शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हि मौजूदा राजनीतिक संकट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जो भी फैसला होगा हो वो महाविकास अघाड़ी मिलकर लेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि शिवसेना के सभी विधायक जल्द परिवार में लौटेंगे.
'परिवार में दाखिल होंगे सभी विधायक'
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा,"जब इस प्रकार की स्थिति किसी राज्य में बनती है तो ये इतिहास है कि विधानसभा भंग की जाती है. महाराष्ट्र की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है. मुझे विश्वास है कि शिवसेना के जो विधायक गुवाहाटी में बैठे हैं वो सोचेंगे और परिवार में वापस दाखिल होंगे." संजय राउत ने आगे कहा, "जो भी करना है उसका निर्णय महाविकास अघाड़ी एक साथ लेगी लेकिन जब तक विधायक मुंबई में नहीं आते हैं तब तक कोई निर्णय नहीं होगा."
'पूरे 5 साल चलेगी सरकार'
वहीं इस पूरे सियासी उठापठक के बीच महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा है कि कोई कठिनाई नहीं, सब ठीक हो जाएगा. सरकार पूरे पांच साल तक बाकी रहेगी.
ये भी पढ़ें
Maharashtra: 'मैं उद्धव ठाकरे के साथ, मेरा किडनैप किया गया', नितिन देशमुख का गंभीर आरोप
एकनाथ शिंदे की वो एक शर्त जिसके आगे पस्त पड़ी महाराष्ट्र सरकार! क्या बच पाएगी CM उद्धव की कुर्सी?