Maharashtra News,: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को अपने सहयोगी यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav)के घर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग (IT Department) की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर फिर से हमला बोला. राउत ने कहा कि, “मुझे लगता है कि केवल महाराष्ट्र में आय और कर है और भाजपा शासित राज्यों में कोई आय और कर नहीं है. नगर निगम चुनाव यहां हैं... इसलिए केंद्रीय एजेंसियों के पास केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में काम है, शेष भारत में कोई काम नहीं.”उन्होंने कहा, "हम यह सब देख रहे हैं, स्वर्ग भी देख रहा है और उन्हें जो करना है करने दें."


जाधव के घर IT रेड के दो दिन बाद राउत ने केंद्र पर बोला हमला


बता दें कि केंद्र पर राउत का ताजा हमला रविवार को आयकर विभाग द्वारा कर चोरी के आरोप में यशवंत जाधव के परिसरों पर छापेमारी के दो दिन बाद आया है. शिवसेना कॉरपोरेटर होने के अलावा, जाधव बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं. वहीं शुक्रवार को, राउत ने कहा था कि जाधव पर छापे बीएमसी चुनावों से पहले किए गए थे और आईटी विभाग मुंबई नगर निकाय के साथ काम करने वाले चपरासी पर भी छापेमारी करेगा, क्योंकि उनमें से कुछ शिवसेना के धनुष और तीर का प्रतीक पहनते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि पूरे देश में सबकुछ ठीक है.



Mumbai News: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला


मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना


वही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी इन छापों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार "मुंबई और महाराष्ट्र को अस्थिर करने" के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि, भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि यशवंत जाधव कई गैर-पारदर्शी वित्तीय लेनदेन में शामिल था. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, यहां चेक करें