Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं का दावा है कि महायुति ने ये चुनाव ईवीएम में हेरफेर करके जीता है. इस बीच राज्य के छत्रपति शिवाजी नगर में ईवीएम को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. यही नहीं इस दौरान ईवीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा भी निकाली गई.


दरअसल, ईवीएम के खिलाफ यहां शिवसेना उद्धव गुट ने मशाल जुलूस निकाला. ईवीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर लगाए ईवीएम हटाओ के नारे लगाए. महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारियों ने हाथों में मशाल लेकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाला.


एमवीए के पदाधिकारी हुई शामिल
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की ओर से 'ईवीएम हटाओ देश बचाओ' कहते हुए ईवीएम की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर भव्य मशाल जुलूस निकाला गया है. इस मशाल मोर्चा में महाविकास अघाडी के पदाधिकारी शामिल हुए. 


'ईवीएम में छेड़छाड़ कर हासिल की जीत'
इस दौरान पूर्व विधायक अनिल गोटे ने आरोप लगाया है कि राज्य में हुए चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ कर जीत हासिल की है. इसलिए राज्य की जनता में काफी भ्रम की स्थिति है. मशाल मोर्चा की शुरुआत आगरा रोड पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईवीएम की प्रतीकात्मक शवयात्रा से हुई.


एमवीए ईवीएम में गड़बड़ी का लगा रहा आरोप
बता दें कि महाविकास अघाडी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम से हेरफेर कर जीत दर्ज की है. एमवीए में शामिल शरद पवार गुट के एक विधायक ने तो इस्तीफे की पेशकश तक कर डाली. विधायक उत्तमराव जानकर ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग बैलेट पेपर से चुनाव करवाए तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं.


ये भी पढ़ें


शिवसेना यूबीटी ने सपा को बताया BJP की B टीम तो संजय निरुपम ने ली चुटकी, बोले- 'मेरी समझ में...'