'विनोद तावड़े से ध्यान हटाने के लिए...', बिटकॉइन घोटाले के आरोप पर संजय राउत ने BJP को घेरा
Maharashtra News: संजय राउत ने दावा किया कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के कैश कांड से जनता का ध्यान हटाने के लिए महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मतदान के बीच बिटकॉइन को लेकर सियासत तेज हो गई है. मंगलवार (19 नवंबर) को पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल द्वारा सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले पर बिटकॉइन घोटाले के आरोप को लेकर अब शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने भी बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े के कैश कांड से ध्यान हटाने के लिए ये मुद्दा लाया गया है.
संजय राउत ने कहा, "विनोद तावड़े से फोकस हटाने के लिए ये सब किया गया. विनोद तावड़े पर घर का कोई भेदी है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने उनका गेम बजा दिया है." इससे पहले उन्होंने कहा था कि पूरे मामले में विनोद तावड़े का ही नाम क्यों आया है, ये सवाल खड़े करता है.
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार (19 नवंबर) एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि ये दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए बिटकॉइन की हेराफेरी कर इसका यूज़ किया.
पूर्व अधिकारी ने क्या कहा?
पूर्व अधिकारी पाटिल ने यह भी आरोप लगाया कि बिटकॉइन से कैश का उपयोग महाराष्ट्र में वर्तमान चुनावी कैंपेन में किया गया. उन्होंने पूरे घोटाले का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि साल 2018 के बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी घोटाले में फॉरेंसिक ऑडिट के लिए मेरी कंपनी केपीएमजी को अपॉइंट किया था. उसको मैंने लीड किया था.
उन्होंने कहा कि साल 2022 में मुझे उसी केस के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. मैंने 14 महीने जेल में बिताए. इस दौरान वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें क्यों फंसाया गया. उन्होंने और उनके सहयोगियों ने तथ्यों तक पहुंचने के लिए काम करना जारी रखा. आखिरकार, उन्हें चौंकाने वाले तथ्य मिले.
ये भी पढ़ें
बिटकॉइन विवाद में नाम आने पर भड़कीं सुप्रिया सुले, 'BJP पर मानहानि का केस करूंगी'