96th Birth anniversary of Bal Thackeray: 23 जनवरी को महाराष्ट्र के दिवंगत नेता और शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती थी. इस मौके पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिव सेना ने रक्तदान शिविर लगाया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. रक्तदान जैसे सकारात्मक और सराहनीय कार्य को करने के लिए प्रोत्साहन देने के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक असामान्य काम भी किया. शिव सेना कार्यकर्ताओं ने वहां 'रक्तदान दो और किलो चिकन लो' अभियान चलाया.
शिव सेना के उल्हासनगर नगर नेता ने रक्तदान को लेकर यह कहा
रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर शिव सेना के उल्हासनगर नगर निगम (यूएमसी) नेता धनंजय बोडारे ने इस मौके पर कहा, ''बाल ठाकरे की 96वीं जयंती के मौके पर रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जहां हमने 65 बोतल रक्त इक्ट्ठा किया.'' उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्दान के लिए शिविर में भाग लेने वाले हर शख्स को एक किलो चिकन दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बाल ठाकरे के जन्म दिन यह संदेश
महाराष्ट्र के सियासत में अपना दबदबा रखने वाले और अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उनकी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा, "मैं श्री बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्हें हमेशा एक उत्कृष्ट नेता के रूप में याद किया जाएगा जो हमेशा लोगों के साथ खड़े रहे.''
यह भी पढ़ें: