Maharashtra News: धार्मिक गुरु बंडा तात्या कराडकर सुप्रिया सुले और पंकजा मुडे पर एक टिप्पणी कर मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल गुरु बंडा ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि ‘ सुप्रिया सुले और पंकजा मुंडे शराब पीती हैं’… इस मामले में धार्मिक गुरु पर केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि धार्मिक गुरु बंडा तात्या ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे पर आपत्तिजनक टिप्पणी महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक प्रदर्शन के दौरान की थी.


धर्म गुरु ने शराब बिक्री को लेकर प्रदर्शन के दौरान महिला राजनीतिज्ञों पर की थी टिप्पणी


बता दे कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा ग्रॉसरी स्टोर्स और सुपरमार्केट में शराब की बिक्री को मंजूरी दी गई थी. राज्य सरकार के इसी फैसले को लेकर काफी बवाल हो रहा है. धर्म गुरु बंडा तात्या कराडकर भी इसी को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी प्रदर्शन के दौरान उन्होंने महिला राजनीतिज्ञों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.


पुलिस ने बंडा तात्या के खिलाफ मामला दर्ज किया है


बता दे कि इस मामले में पुलिस ने बंडा तात्या और अन्य लोगों के खिलाफ पहले कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का केस दर्ज किया था. बाद में दो महिला नेत्रियों पर टिप्पणी करने के मामले में भी धार्मिक गुरु के खिलाफ धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं पुलिस का कहना है कि हमने कराडकर पर शुरु में धारा 114 के तहत केस दर्ज किया था. लेकिन शुक्रवार को कुछ महिलाओं कि शिकायत के बाद उन पर एक और केस दर्ज किया गया.


धर्मगुरु को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा



  • इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि धर्मगुरु पर लगाई गई धाराएं जमानतीय हैं. लेकिन उन्हें बयान दर्ज करने हेतु बुलाया जाएगा.

  • इस बीच एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने बंडा तात्या के बयान को ओशभनीय करार दिया है. एनसीपी नेता ने कहा कि धार्मिक गुरु को सुप्रिया सुले और पंकजा मुंडे से माफी मांगनी चाहिए.

  • बता दें कि कराडकर की महिला राजनीतिक नेताओं के खिलाफ निंदात्मक टिप्पणियों के कारण राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. एनसीपी ने भी नगर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. एनसीपी नेताओं ने कराडकर के खिलाफ कई जगहों पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.


महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष ने कराडकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया


इतना ही कि महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चंकणकर ने कराडकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है. वहीं भाजपा नेता चित्रा वाघ ने उनकी आलोचना की और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी धार्मिक गुरु के खिलाफ बीड में विरोध प्रदर्शन किया


ये भी पढ़ें


Lata Mangeshkar Rare Photo: लता मंगेशकर के निधन के बाद यादों में खोयीं Asha Bhosle, शेयर की ये अनमोल तस्वीर


Lata Mangeshkar को किसी रियलिटी शो में जाना नहीं था पसंद, अचानक कुछ हुआ ऐसा कि खुद ही तोड़ दिए अपने रूल