Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार (19 नवंबर) को शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए. वहीं अब इन आरोप को सुप्रिया सुले ने झूठ बताया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही है.
सुप्रिया सुले ने कहा, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जो कहा वो सब झूठ है. आडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है. एक झूठी आडियो क्लिप है. जांच करा लीजिए. रविन्द्र पाटिल एक आईपीएस आफिसर है. हमारा संबध इस मामले से नहीं है. सुधांशु त्रिवेदी को हमनें क्रिमनल मानहानी का नोटिस दिया है. मैं गौरव मेहता को नहीं जानती हूं. सारे आरोप झूठे हैं. साइबर क्राइम में हमनें आनलाइन शिकायत की हैय
'मतदाताओं को किया जा रहा गुमराह'
इससे पहले सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राज्य में मतदान के कुछ घंटों पहले मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. इसके पीछे की मंशा स्पष्ट है, यह निंदनीय है."
पूर्व IPS ने लगाए आरोप
दरअसल, पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं. उन्होंने दोनों नेताओं पर चुनाव प्रचार के लिए बिटकॉइन हेरफेर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि क्रिप्टोकरेंसी डीलिंग से प्राप्त नकदी का उपयोग महाराष्ट्र में वर्तमान चुनाव अभियान में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की हेराफेरी की गई.
'सुप्रिया सुले और नाना पटोले का था संरक्षण'
रवींद्र नाथ पाटिल ने पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता और साइबर अपराध जांचकर्ता भाग्यश्री नवटके पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वे बिटकॉइन घोटाले में शामिल थे. उन्हें सुप्रिया सुले और नाना पटोले से संरक्षण प्राप्त था.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कैश कांड के बाद बिटक्वाइन विवाद, सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगा आरोप