Maharashtra News: मुंबई के मुलुंड हिट एंड रन मामले में टीचर की मौत हो ई. पुलिस ने इस केस में एक अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात मुलुंड (ईस्ट) में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया.
इस हादसे में 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जो बाइक पर पीछे बैठी थीं. जबकि बाइक चालक उनके पति को हल्की चोटें आईं. इस हादसे में उनकी दो साल की बेटी सुरक्षित बच गई. मृतका की पहचान अमृता पुनमिया के रूप में हुई, जो मुलुंड (वेस्ट) में अपने पति विशाल पुनमिया (35) और बेटी के साथ रहती थीं. वह एक निजी स्कूल में टीचर थीं, जबकि उनके पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं.
ट्रक के कुचलने से हुई मौत
यह दुर्घटना शनिवार (30 नवंबर) रात करीब 11 बजे फोर्टिस अस्पताल के पास हुई. परिवार बाइक से तांबेनगर में स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. आरोप है कि पीछे से एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे अमृता और उनकी बेटी गिर गए. बच्ची सड़क पर गिरने के बावजूद बच गई, लेकिन ट्रक के पिछले पहिए से कुचले जाने के कारण अमृता की मौत हो गई.
इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि अमृता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके पति को भी मामूली चोटें आईं. मुलुंड पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 106 (मृत्यु कारित करना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134 (दुर्घटना के मामले में चालक का कर्तव्य) के तहत मामला दर्ज किया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, लेकिन पुलिस अन्य स्थानों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें
मालेगांव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने खंगाले खाते, 800 करोड़ के संदिग्ध लेन-देन की पहचान