Mumbai: 73वां गणतंत्र दिवस से पहले मंगवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बुरी खबर आई है. जहां मलाड इलाके मालवणी में मंगलवार को एक तीन मंजिला इमारत अचानक ही ढह गई. ईमारत के ढहने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इस बीच फायर विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इस इमारत के मलबे में 2 से 3 लोगों के दबे होने की खबर है. वहीं इस घटना से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसों के कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. 






 


दक्षिण मुंबई में भी हो चुका है ऐसा हादसा 
पिछले दिनों मुंबई के ही ताड़देव इलाके में 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में आग लगने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी. जहां  इस मामले में अधिकारियों ने बताया था कि इस आग में 6 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए थे. घटना के कारणों की जांच की उप नगर आयुक्त अध्यक्षता स्तर के अधिकारी के निगरानी में कराये जाने की बात गई थी, जबकि BMC कमिश्नर को 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार की ओर से मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख रुपए की मदद की घोषणा की गई है. हादसे पर संज्ञान लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख की मदद की घोषणा की गई है.


कालबादेवी इलाके में भी गिरी चार मंजिला इमारत
अब से कुछ महीने पहले मुंबई के ही कालबादेवी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में मलबे में दबने के बाद 61 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं थी. पिछले साल 2021 में जून महीने में मुंबई के ही मलाड वेस्ट में इमारत गिरने से 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल थे. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया था और मृतकों के परिवारवालों को 2 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. इस हादसे में मरने वालों में 8 बच्चे शामिल थे. बीएमसी के अधिकारी ने बताया था कि मलवनी इलाके में अब्दुल हमीद रोड के न्यू क्लेक्टर कम्पाउंड में यह हादसा हुआ था.


 


यह भी पढ़े:


Mumbai Corona Update: मुंबई में मंगलवार को मिले कोविड के 1,815 नये मामले, 10 मरीजों की हुई मौत


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, जानिए यहां