Mumbai Metro: सिडको की नवी-मुंबई मेट्रो परियोजना की लाइन नंबर 1 पर मेट्रो का ट्रायल रन 30 दिसंबर को सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशनों के बीच सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. महा-मेट्रो को मेट्रो लाइन नंबर 1 के कार्यान्वयन के लिए इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है.  सिडको के वीसी और एमडी डॉ संजय मुखर्जी ने कहा कि ससे पहले पहले चरण के तहत सेंट्रल पार्क और पेंढार स्टेशनों के बीच मेट्रो का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया था और इस खंड के लिए सीएमआरएस की मंजूरी भी मिल चुकी है.


यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा


अब सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशनों के बीच मेट्रो का ट्रायल रन सफलतापूर्वक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नवी-मुंबई के नागरिकों का मेट्रो का सपना पूरा होगा क्योंकि  पूरी मेट्रो लाइन नंबर 1 पर कॉमर्शियल परिचालन बहुत जल्द शुरू होगा. अधिकारी ने कहा कि सिडको ने लाइन नंबर 1 पर शेष कार्यों के लिए इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करने के लिए महा मेट्रो को नियुक्त किया है.


महा-मेट्रो केंद्र और महाराष्ट्र सरकार का संयुक्त उद्यम है. इस परियोजना की देखरेख करने वाली एजेंसी सिडको को पिछले साल अप्रैल में पेंडार  से सेंट्रल पार्क फेज के लिए सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है. अब सेंट्रल पार्क से बेलापुर टर्मिनल तक शेष खंड पर काम चल रहा है. 11.1 किमी लंबी लाइन 1 पर बेलापुर से पेंडार तक कुल 11 स्टेशन हैं. मेट्रो लाइन 1 प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 3,400 करोड़ रुपए है.


ये अधिकारी रहे मौजूद
मेट्रो रूट नंबर-1 के कार्यान्वयन के लिए महा मेट्रो को इंजीनियरिंग सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है.  सेंट्र्ल पार्क से बेलापुर के बीच हुए मेट्रो के इस ट्रायल रन के दौरान डॉ. संजय मुखर्जी, मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित, चीफ इंजीनियर ड़. के.एम गोडबोले, संतोष ओंभासे, सुनील गुज्जेलवार,रितेश गर्ग और अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: Bhima Koregaon Battle Anniversary: भीमा कोरेगांव लड़ाई की 205वीं वर्षगांठ, जय स्तंभ पर श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़