Tunisha Sharma Death: तुनिषा का अपने को-एक्टर शिजान से था अफेयर, 5 दिन पहले दोनों में हुआ था झगड़ा
Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा के परिवार ने आरोप लगाया है कि तुनिषा का शिजान के साथ अफेयर था लेकिन दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आत्महत्या की एफआईआर दर्ज कर रही है.
![Tunisha Sharma Death: तुनिषा का अपने को-एक्टर शिजान से था अफेयर, 5 दिन पहले दोनों में हुआ था झगड़ा Maharashtra News Tunisha sharma had an affair with her co-actor Sheezan Mohammed Khan they had a fight 5 days ago Tunisha Sharma Death: तुनिषा का अपने को-एक्टर शिजान से था अफेयर, 5 दिन पहले दोनों में हुआ था झगड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/f9038616d4b54f206dcdc9c6caf95c921671904917858371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आज शूटिंग के दौरान सेट पर ही आत्महत्या (Suicide) कर ली. जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद उनका शव फंदे से लटका मिला. तुनिषा की मौत ने कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है, कोई उनकी मौत को सुसाइड कह रहा है तो कोई मर्डर. इसी बीच करीबी सूत्रों से पता चला है कि तुनिषा का अपने को स्टार शिजान के साथ प्रेम संबंध था और दोनों में 5 दिन पहले ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. क्या यह झगड़ा ही तुनिषा की मौत का कराण बना या फिर उनकी मौत की और कोई वजह है. यह तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.
पुलिस शिजान से करेगी पूछताछ
फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच के लिए अली बाबा सीरियल के लीड एक्टर शिजान खान से पूछताछ करेगी. शीजान को को वालीव पुलिस अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गयी है. वहीं इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या) के तहत एफआईआर दर्ज होने जा रही है.
तुनिषा के परिवार ने शीजान पर लगाए आरोप
वहीं तुनिषा शर्मा के परिवार ने तुनिषा के को-एक्टर और अली बाबा: दास्तान-ए-इश्क के लीड एक्टर शिजान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों के बीच अफेयर था लेकिन दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रही था. वलीप पुलिस शिजान से इसी सिलसिले में पूछताछ करेगी. पुलिस इस मामले में सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से जांच करेगी. बता दें कि तुनिषा ने चाइल्ड एक्टर के रूप में टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था और वह इंडस्ट्री में लगभग 10 साल से सक्रिय थीं. तुनिषा ने कई पॉपुलर टीवी सीरियलों जैसे इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभल्लाह, गायब और शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह में भी काम किया.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)