Maharashtra News: मुंबई में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने 15-20 दिन तक फॉलो कर दोस्त बनाकर 65 साल की बुजुर्ग महिला को डेढ़ किलो नकली सोना बेच 25 लाख रुपये की ठगी कर ली. खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहन माने ने बताया यह गैंग हाई प्रोफाइल घर के वरिष्ठ नागरिकों को अपना शिकार बनाता है.


वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान गंगा काछी (55) और मुकेश सोलंकी (25) के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.


पुलिस अधिकारी मोहन माने ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता रोजाना सुबह बांद्रा के कार्टर रोड पर मॉर्निंग वॉक करने जाती थीं और मॉर्निंग वॉक कर जब वे थक जाती थे तो एक कुर्सी पर जाकर थोड़ा आराम करती थी, इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें अपना शिकार बनाने का तय किया और जब-जब शिकायतकर्ता बेंच पर जाकर आराम करते तब तक यह आरोपी वहां जाकर बैठती थी और उनसे धीरे-धीरे पहचान बढ़ते थे.


पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कहा कि उसके पास डेढ़ किलो सोना है जो वह 80 लाख रुपए में बेचना चाहता है यह सोना उसके घर पर कई सालों से रखा हुआ है और उसे पैसों की जरूरत है इसलिए वह इसे सस्ते दाम में बेच रहा है. 


बुजुर्ग को शुरुआत में विश्वास हो इसलिए आरोपी ने उन्हें तीन ग्राम असली सोना दिया और कहा कि आप इसे ज्वेलर के पास ले जाकर दिखा दीजिए और इसकी जांच करा लीजिए इसके बाद अगर आपको विश्वास होता है तब आप हमारे पास से सोना खरीद लेना.


शिकायतकर्ता इसके बाद ज्वेलरी शॉप पर उस तीन ग्राम के सोने को लेकर गया जहां उसकी जांच कराई और जांच के दौरान उसने पाया कि वह सोना असली है, जिसके बाद शिकायतकर्ता का आरोपियों पर विश्वास बढ़ गया.


एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोपी से कहा कि उसके पास 80 लाख रुपए तो नहीं हैं, लेकिन वह 25 लाख रुपए दे सकती हैं जिस पर आरोपी ने कहा कि आप डेढ़ किलो सोना रखिए और जैसे-जैसे आपके पास पैसे आएंगे वैसे-वैसे आप हमें पैसे दे देना ऐसा कहकर उसने शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपए ले लिए.


पुलिस ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता के होश तब उड़ गए जब वह डेढ़ किलो सोना ज्वेलरी शॉप पर ले गया और उसकी जांच कराई तब उसे पता चला कि यह सोना नकली है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता चला है कि आरोपी शिकायतकर्ता को 15 से 20 दिनों तक फॉलो किया उससे दोस्ती की और तब जाकर उन्हें फंसाने में सफल रहे.


ये भी पढ़ें


'आपको उर्दू से दिक्कत क्या है', महाराष्ट्र में साइनबोर्ड हटाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल