Maharashtra: राज्यपाल के बयान पर BJP सांसद उदयनराजे बोले- एकजुट क्यों नहीं होते राजनीतिक दल?
Mumbai News: राज्यपाल की टिप्पणी को लेकर विरोध शांत नहीं हो रहा है. विपक्षी दलों के अलावा बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले भी उनके बयान की निंदा कर चुके हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि ये माफी योग्य नहीं है.
![Maharashtra: राज्यपाल के बयान पर BJP सांसद उदयनराजे बोले- एकजुट क्यों नहीं होते राजनीतिक दल? Maharashtra News Udayanraje Bhosale's anger erupted over Bhagat Singh Koshyari's statement about Chhatrapati Shivaji Maharashtra: राज्यपाल के बयान पर BJP सांसद उदयनराजे बोले- एकजुट क्यों नहीं होते राजनीतिक दल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/aab7a54c77c6e3e62cc26b230e10d3fc1669639545767129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर की विवादित टिप्पणी पर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) ने शिवाजी महाराज के अपमान के मुद्दे पर तमाम दलों के एकजुट नहीं होने पर तीखे शब्द कहे. पुणे में सांसद उदयनराजे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा का विभिन्न राजनीतिक दल पालन करते हैं. ऐसे में जब तरह-तरह के अपमानजनक बयानों से उनका अपमान होता है तो ये राजनीतिक दल नाराज क्यों नहीं होते? उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए.
भोसले ने कहा कि मैंने भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ दिये विवादित बयान को लेकर राष्ट्रपति, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. जब इतने उच्च पद पर आसीन कोई व्यक्ति इस तरह का बयान देता है तो यह माफी योग्य नहीं है.
राज्यपाल ने क्या कहा था?
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पिछले जमाने का आदर्श बताया था जबकि बीजेपी नेता नितिन गडकरी को आज का आदर्श बताया था. दरअसल, कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एनसीपी नेता शरद पवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करते समय शिवाजी पर टिप्पणी की थी. कोश्यारी ने कहा था कि हम जब पढ़ते थे मिडिल में, हाईस्कूल में तो हमारे टीचर हमको वो देते थे, हू इज अवर फेवरेट हीरो. ऐसा, आपका फेवरेट लीडर कौन है, तो हम लोग उस समय, जिसको सुभाष चंद्र बोस अच्छे लगे उनको, जिनको नेहरू जी अच्छे लगे, जिनको गांधी जी अच्छे लगते थे.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है अगर कोई आपसे कहे कि हू इज योर आइकन, हू इज योर फेवरेट हीरो, बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है, यहीं महाराष्ट्र में आपको मिल जाएंगे. शिवाजी तो पुराने युग की बात हैं, मैं नए युग की बात बोल रहा हूं, कहीं मिल जाएंगे. डॉक्टर अंबेडकर से लेकर के डॉक्टर गडकरी तक. नितिन गडकरी साहब तो यहीं मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: क्या राज्यपाल कोश्यारी देने जा रहे हैं इस्तीफा? राजभवन ने अटकलों पर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)