Maharashtra Political Crisis: सियासी संकट के बीच उद्धव कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, Aurangabad का नाम संभाजी नगर करने पर लग सकती है मुहर
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच आज उद्धव ठाकरे कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कई दिनों से सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि आज उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लेने के साथ ही औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलने पर भी मुहर लग सकती है. हालांकि कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) इसके विरोध में हैं.
कांग्रेस और NCP औरंगाबाद का नाम बदलने के विरोध में रही हैं
बता दें कि पहले से ही सियासी चक्रव्यूह में घिरी ठाकरे सरकार अब औरंगाबाद का नाम बदल कर संभाजी नगर करने की तैयारी कर रही है. हालांकि कांग्रेस और एनसीपी पहले से ही नाम बदलने का विरोध करती आ रही है. वहीं आज महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में शिवसेना के नेता और मंत्री अनिल परब प्रस्ताव पेश करेंगे.
रैली के दौरान सीएम ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम बदलने की बात कही थी
गौरतलब है कि 8 जून को औरंगाबाद में शिवसेना की रैली हुई थी. इस रैली को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलने की बात कही थी. औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने को लेकर लंबे समय से राजनीति हो रही है.
दोपहर बाद होगी कैबिनेट की बैठक
बीजेपी और शिवसेना नाम बदलने के पक्ष में रही है. लेकिन महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस और एनसीपी नाम बदलने के खिलाफ है. लिहाजा शिवसेना फैसला नहीं ले पा रही थी. उद्धव कैबिनेट की मीटिंग दोपहर बाद होने वाली है. सबकी नजरें टिकी होंगी कि प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस और एनसीपी का रुख क्या होता है.
ये भी पढ़ें