Maharashtra News: वर्चस्व की लड़ाई में उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे गुट आमने-सामने, ठाणे में हुआ बवाल
ठाणे में लोकमान्य नगर स्थित 45 साल पुरानी शिवसेना की शाखा के मालिक कौन है, इसे लेकर ठाकरे समूह व शिंदे समूह में विवाद बढ़ गया. इसके बाद घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की है.
Maharashtra News: ठाणे में लोकमान्य नगर स्थित 45 साल पुरानी शिवसेना की शाखा का असल मालिक कौन है, इसे लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया है. शिवई नगर इलाके में शिवसेना की शाखा पर कब्जा करने को लेकर ठाकरे समूह और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं और इस जगह पर बवाल हो गया है. इस रैली के बाद घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. ठाणे में फिर भिड़े ठाकरे और शिंदे गुट, शिवाई नगर शाखा का तोड़ा ताला, शाखा पर कब्जा करने को लेकर जमकर बवाल हुआ.
शिवसेना का नाम और प्रतीक मिलने पर हुआ बवाल
उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे: ठाणे के शिवई नगर इलाके में शिवसेना की शाखा पर कब्जा करने को लेकर ठाकरे समूह और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं. और इस जगह पर बवाल हो गया है. इस रैली के बाद काफी हद तक पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. ठाणे में शिवसेना की शाखा का असल मालिक कौन है, इसे लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया है. शिंदे समूह को शिवसेना का नाम और धनुष-बाण का प्रतीक मिलने के बाद ऐसी घटनाएं होने की भविष्यवाणी की गई थी. अब ठाणे में शिवई नगर शाखा पर कब्जे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस स्थान पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
ठाणे पर दोनों गुटों का है प्रभाव
ठाणे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ कहा जाता है. साथ ही इस जगह पर ठाकरे ग्रुप की भी बड़ी पकड़ है. ठाकरे गुट की ओर से सांसद राजन विखे और केदार दिघे को एकनाथ शिंदे का समर्थन करने के लिए ताकत दी जा रही है.
शिवसेना शिंदे गुट प्रवक्ता के नरेश मस्के की प्रतिक्रिया
शिंदे समूह के प्रवक्ता नरेश मस्के ने कहा कि ठाकरे समूह का शिवसेना पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. अब एकनाथ शिंदे समूह को चुनाव चिन्ह दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस शाखा का निर्माण प्रताप सरनाईक ने किया था, और चूंकि यहां के नगरसेवक हमारे पास हैं, इसलिए यह शाखा हमारी है.
शिवसेना ठाकरे समूह के राजन विचारे की प्रतिक्रिया
यह शाखा 40 से 50 साल पहले बनी थी. इस शाखा के माध्यम से अनेक लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया. अब कुछ लोगों द्वारा इस शाखा का प्रयास किया जा रहा है. ये चीजें तब होती हैं जब मामला सुप्रीम कोर्ट में होता है. इस स्थान पर सत्ता का दुरुपयोग कर बाहरी लोग इस शाखा पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
45 साल पुरानी है शिवसेना की शाखा
इससे पहले भी ठाणे के लोकमान्य नगर स्थित 45 साल पुरानी शिवसेना की शाखा पर कब्जा करने को लेकर शिंदे गुट और ठाकरे गुट आमने-सामने आ गए थे. ठाकरे समूह की ओर से ठाणे के वर्तकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस कमिश्नर जयजीत सिंह को भी पत्र दिया था. एक तरफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके कैबिनेट सहयोगी कह रहे हैं कि वे शिवसेना की शाखा और अन्य अचल संपत्ति को अपने कब्जे में नहीं लेंगे.
ये भी पढ़े- Aurangabad: औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने का विरोध, भूख हड़ताल पर बैठे लोग