Maharashtra News: 'संजय राउत ने ही शिवसेना को तोड़ा है'...केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान
Maharashtra News: रामदास अठावले ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संजय राउत के कहने पर ही उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का निर्णय लिया था.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना में फूट के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत को जिम्मेदार ठहराया है. बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में रामदास अठावले ने कहा, 'मुझे लगता है कि संजय राउत ने ही शिवसेना को तोड़ा है, संजय राउत के कहने पर ही उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-NCP के साथ जाने का निर्णय लिया था.'
शिंदे गुट की बगावत के बाद अल्पमत में आ गई थी सरकार
बता दें कि कुछ दिनों पहले शिवसेना में अंदरूनी कलह के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी, जिसमें एक धड़ा सीएठ ठाकरे और दूसरा धड़ा एकनाथ शिंदे के समर्थन में था. शिंदे को समर्थन देने के बाद शिवसेना की सरकार अल्पमत में आ गई और उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा. अब तक उद्धव ठाकरे एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला रहे थे, लेकिन अब महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार है जो खुद को असली शिवसैनिक मानते हैं.
क्या थी पार्टी में बगावत की वजह
इस बगावत के पीछे एकनाथ शिंदे का कहना था कि बाला साहेब ठाकरे कभी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना नहीं चाहते थे, लेकिन उद्धव ठाकरे ने उनके उसूलों के खिलाफ जाकर सरकार बनाने में कांग्रेस का समर्थन लिया, जो कि एकनाथ शिंदे को पसंद नहीं आया. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि उद्धव सरकार में संजय राउत को ज्यादा वरीयता दी जा रही थी, जिससे एकनाथ शिंदे नाराज थे.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: दुबई निवासी महिला ने शिवसेना सांसद पर लगाया रेप का आरोप, सीएम शिंदे से की यह अपील