Maharashtra News: महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में तनाव की गुरुवार को चौथी घटना सामने आई है. गुरुवार (19 सितंबर) को राज्य के नंदुरबार जिले में तनाव हो गया. यहां दो समुदाय आपस में भिड़ गए. इस दौरान तोड़फोड़ और आगजनी के साथ पथराव भी हुआ. इस तनाव में कई लोग घायल हो गए.


नंदुरबार में ये हिंसा देखते ही देखते इतनी बढ़ गई पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. यहां तक कि उपद्रवियों ने एसपी की गाड़ी को भी निशाना बनाया. हालात संभालने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया, लेकिन लोग अभी भी सड़कों पर जमा हैं. पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.


संभाजीनगर में भी शोभा यात्रा पर पथराव
इससे पहले महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में गणेश उत्सव शोभा यात्रा पर पथराव किया गया. इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गणेश उत्सव के अंतिम दिन मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुंडलिकनगर इलाके में हुई इस घटना में तीन महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए.


गुलाल फेंकने पर हुआ विवाद
यहां एक गणेश मंडल के कुछ सदस्यों ने दूसरे मंडल के सदस्यों पर गुलाल फेंक दिया, जिसके कारण उनके बीच विवाद हो गया. पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक गणेश मंडल के सदस्यों ने दूसरे मंडल के जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया.


4 लोग गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) टीम सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चारों और मौके से फरार 11 अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बाद में अन्य 11 आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें भेजी गईं और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र: धुले में एक घर से मिले चार शव, आत्महत्या या हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस