Maharashtra News: वेस्टर्न रेलवे ने मुंबईकरों को दिवाली पर दिया तोहफा! 17 नई एसी लोकल ट्रेन शुरू
Mumbai Local Train: एसी लोकल ट्रेन की लोकप्रियता और यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 6 नवंबर, 2023 से मुंबई वेस्टर्न रेलवे पर एसी लोकल सेवाओं की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है.
Mumbai News: दिवाली में मुंबईकरों को वेस्टर्न रेलवे की तरफ से बेहतरीन तोहफा मिला है. एसी लोकल ट्रेन की लोकप्रियता और यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा सोमवार, 6 नवंबर, 2023 से मुंबई वेस्टर्न रेलवे पर एसी लोकल सेवाओं की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम रेलवे पर 17 नई एसी सेवाओं की शुरुआत के साथ अब एसी सेवाओं की कुल संख्या 79 से बढ़कर 96 हो जाएगी.
पश्चिम रेलवे में 17 और एसी सेवाएं बढ़ाई गई
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एबीपी न्यूज को बताया कि एसी लोकल ट्रेनों से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए और भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए पश्चिम रेलवे पर 17 और एसी सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं. अब तक एसी लोकल की राइडरशिप 1 लाख तक पहुंच चुकी है. हर रोज 1 लाख यात्री एसी लोकल ट्रेन में यात्रा करते हैं. वहीं 1 अप्रैल से 31st अक्टूबर तक 2 करोड़ लोगों ने एसी लोकल में यात्रा की हैं. इसे देखते हुए अंदाजा आता है के डिमांड काफी बढ़ चुकी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, एसी लोकल कोई तकनीकी दिक्कत न आए इसलिए हर ट्रेन में एक टेक्नीशियन मौजूद रहता हैं. बढ़ती भीड़ के कारण एसी लोकल के जो दरवाजे हैं वो बंद नहीं हो पाते हैं इसलिए स्टेशन पर सीसीटीवी हैं वहीं ट्रेन में भी सीसीटीवी लगाए गए हैं. भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोई बिना टिकट के यात्रा न करें इसलिए पीक हावर्स में टीसी को तैनात किया जा रहा है. हम पूरी कोशिश करेंगे की लोगों को दिक्कत न हो.
रेलवे के फैसले से लोगों में खुशी
मुंबईकरों को दिवाली में मिली इस सौगात से मुंबईकर खुश हुए हैं. एसी लोकल ट्रेन में सफर कर रहे हैं लोगों ने एबीपी न्यूज को बताया कि वह ट्रेन की सेवाओं को बढ़ने से बेहद खुश हैं क्योंकि मुंबई में हर वर्ष लोगों की भीड़ बढ़ रही हैं. इसलिए बढ़ती भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए रेलवे को ट्रैक की संख्या बढ़ानी होगी. बता दें ट्रेन में जो हर रोज सफर करते हैं उन्हे बेहद खुशी हुई है रेलवे के तरफ से दिए गए इस तौफे से.