Deven Bharti News: कौन हैं देवेन भारती? जिन्हें बनाया गया मुंबई का पहला स्पेशल पुलिस कमिश्नर
देवेन भारती को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. इससे पहले वे महाराष्ट्र एटीएस में भी सेवा दे चुके हैं. शहर में हुए कई बड़े अपराधों की जांच में भी वे शामिल रहे हैं.
Maharashtra News: 1994 बैच के IPS अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का पहला स्पेशल पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह मुंबई और इसके अलावा कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले शख्स हैं. इसके अलावा उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा), महाराष्ट्र राज्य आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. भारती 26/11 आतंकी हमले सहित शहर में हुए कई बड़े अपराधों की जांच में शामिल रहे हैं.
फडणवीस की वफादारी का मिला देवेन भारती को इनाम
भारती को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी समझा जाता है. माना जा रहा है कि उन्हें जो मुंबई के पहला स्पेशल पुलिस कमिश्नर होने का गौरव हासिल हुआ है यह उसी की देन है. 2014 से 2019 के बीज फडणवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान भारती कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे. हालांकि साल 2020 में एमवीए की सरकार बनने के बाद उनका महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (MSSC) में ट्रांसफर कर दिया गया, जो कि अहम भूमिका वाला विभाग नहीं माना जाता.
एमवीए सरकार में उन पर दर्ज हुई थी FIR
यही नहीं एमवीए सरकार में उनके और दो अन्य अधिकारियों पर इसलिए एफआईआर दर्ज की गयी थी क्योंकि उन्होंने बीजेपी नेता हैदर आजम की पत्नी के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की थी. हालांकि पुसिल जांच में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला और इसलिए इस मामले में दायर हुई चार्जशीट से उनका नाम हटा लिया गया था. वहीं नवंबर 2022 में शिंदे-फडणवीस सरकार ने दोषी अपराधी विजय पलांडे द्वारा लगाए गए आरोपों (कि भारती के दाऊद इब्राहिम से जुड़े अपराधियों के साथ संबंध थे) के संबंध में भारती के खिलाफ राज्य के पूर्व डीजीपी संजय पांडे द्वारा दायर एक जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया. बता दें कि एमवीए सरकार ने पांडे से इन आरोपों की जांच करने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें: Thane: पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति, छोटी-छोटी बातों पर होगा था झगड़ा, महिला ने उठा लिया ऐसा कदम