Mumbai News: दुनिया भर में इस वक्त साइबर ठगी का बोलबाला है. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को फसाने का तरीकों का इस्तमाल करते रहते हैं. ऐसे ही एक महिला के साथ साइबर फ्रॉड की घटना सामने आई है, जिसमें पहले तो उसे इंस्टाग्राम पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का एडवर्टाइजमेंट भेजा गया और उसके साथ एक लिंक भी अटैच था. शुरुआती दौर में महिला ने इन्वेस्टमेंट शुरू की और उसमें लगभग 4 करोड़ 56 लाख रुपए लगाए. ऐप उसे प्रॉफिट भी दिखता था, लेकिन जब एक दिन महिला ने पैसे निकालने की कोशिश की तब उसे यह एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है.


महिला के साथ 4 करोड़ 56 लाख का फ्रॉड


महिला ने इसकी सूचना मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में दी और पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि पैसे अलग-अलग बैंक से अलग-अलग जगह पर भेजे गए हैं और लगभग 70 से 80 लाख रुपए निकाले गए है. मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने तुरंत सभी बैंकों से संपर्क किया और अकाउंट फ्रीज कर दिए. इस तरह उस महिला के लगभग 3 करोड़ 80 लाख रुपए बचाए गए. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, मामले की पूरी जांच अब भी जारी है.


हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत करें शिकायत


मुंबई पुलिस की तरफ से साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए मामलों में एक हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है (1930) अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो आप तुरंत इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दे सकते हैं और ऐसा करने से मुमकिन है कि आपका पैसा भी बच जाए. लेकिन पुलिस ने लोगों से अपील की, कि जितना जल्दी सूचित किया जाएगा उतना जल्दी पैसा रिकवर किया जा सकता है.


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि साइबर पुलिस को हर दिन में कॉल आते हैं उनमें से लगभग सक्सेस रेट 95% है, इसलिए अगर आप सही समय पर पुलिस को सूचना देते हैं तो पुलिस तुरंत साइबर फ्रॉड के मामलों में कार्रवाई करते हुए एक्शन लेती है.


ये भी पढ़ें: Mumbai Suicide News: मुंबई में 60 वर्षीय महिला ने टॉवर की 9वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच