Maharashtra Politics: गुरू पूर्णिमा पर CM शिंदे ने दिवंगत बाल ठाकरे को किया याद, संजय राउत ने तंज करते हुए कही ये बात
Mumbai News: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम शिंदे ने एक ट्वीट किया जिसमें दिवंगत बाल ठाकरे और आनंद दिघे दिखाई दे रहे हैं. फोटो के नीचे लिखा है कि 'बालासाहेब के विचारों से कोई धोखा नहीं किया जाएगा'.
Guru Purnima: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह हिंदुत्व के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं. शिवसेना द्वारा की जा रही अपनी आलोचनाओं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'वह बालासाहेब के विचारों के साथ धोखा नहीं कर रहे हैं'.
बालासाहेब के विचारों के साथ कोई धोखा नहीं
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिंदे ने एक ट्वीट किया जिसमें बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे दिखाई दे रहे हैं और फोटो के नीचे लिखा है कि बालासाहेब के विचारों से कोई धोखा नहीं किया जाएगा. हिंदुत्व के बिना कोई विचार नहीं है, बुझने वाला ये अंगार नहीं है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अभिवादन.
राउत ने कसा तंज
वहीं, शिदे के ट्वीट पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिवसेना छोड़कर जाते है और कहते हैं कि बाला साहेब हमारे गुरु हैं. यदि आज बाला साहेब जिंदा होते तो अपने ही अंदाज में ऐसे लोगों को जवाब देते. शिंदे पर तंज कसते हुए राउत ने कहा कि बालासाहेब के साथ निष्ठा रखना ही उनकी असली गुरुदक्षिणा है.
18 जुलाई के बाद शिंदे कैबिनेट का विस्तार संभव
बता दें कि शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी और 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. अभी तक शिंदे कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है, जो कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद संभावित है. शिंदे और फडणवीस ने पिछले हफ्ते दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें: