पुणे के शिवाजी नगर में जनता का प्रदर्शन, करेंगे मतदान का बहिष्कार, पोस्टर में लिखा- 'नो वॉटर, नो वोट...'
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही जनता भी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आई है. पुणे के शिवाजी नगर के खैरेवाड़ी इलाके में लोगों ने पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी दलों का प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है, तो वहीं, जनता भी अपनी मांगों को लेकर अब सड़कों पर उतरना शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के पुणे में लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का एक तरह से ऐलान किया. पुणे के शिवाजी नगर के खैरेवाड़ी इलाके में लोगों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं.
पुणे के शिवाजी नगर के खैरेवाड़ी इलाके में लोगों ने पानी नहीं तो वोट नहीं के बैनर लेकर राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि जबतक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है लोग चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना चुके हैं.
पुणे के शिवाजीनगर में पानी को लेकर प्रदर्शन
महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी नगर के खैरेवाड़ी इलाके में निवासियों ने 'नो वाटर नो वोट' का बैनर लगाया. इस दौरान सभी लोग सड़कों पर उतरकर पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. इस इलाके के लोगों ने अपर्याप्त जल आपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो वो चुनाव में वोट नहीं डालेंगे.
#WATCH | Maharashtra: Banner of 'No Water No Vote' was put up by Pune residents of the Khairewadi area of Shivaji Nagar.
— ANI (@ANI) April 5, 2024
The residents were protesting over the inadequate water supply in the area. pic.twitter.com/nLzvFCe2ef
महाराष्ट्र में 5 चरणों में चुनाव
पुणे के शिवाजी नगर के खैरेवाड़ी इलाके के लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में अपर्याप्त वाटर सप्लाई है, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. राज्य में सभी सीटों पर कुल पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में मतदान है. पुणे में चौथे चरण यानी 13 मई को वोटिंग है. चौथे चरण में पुणे के अलावा जलगांव, नंदुरबार, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा सीट पर मतदान होंगे.
ये भी पढ़ें: Alibag Name Change: इस नाम से जाना जाएगा महाराष्ट्र का अलीबाग? राहुल नार्वेकर ने सरकार से की ये अपील