Eknath Shinde cabinet: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज यानि मंगलवार को अपने दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया. लेकिन सीएम की इस लिस्ट में एक भी महिला शामिल नहीं है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई महिला राजनेताओं और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने आलोचना की है.
एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में कोई महिला नहीं
दरअसल एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के 41 दिन बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. जिसमें शिवसेना के बागी गुट और भारतीय जनता पार्टी के नौ-नौ सदस्यों को इसमें जगह दी गयी है. लेकिन इसमें कोई भी महिला शामिल नहीं है. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी निंदा की जा रही है. बता दें कि राज्य में बीजेपी की 12 महिला विधायक हैं. वहीं शिंदे गुट में दो महिला विधायक हैं. साथ ही उन्हें एक निर्दलीय महिला विधायक का समर्थन भी हासिल है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल 28 महिला विधायक हैं.
ये बीजेपी की मानसिकता है - सुप्रिया सुले
वहीं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, ये बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र महिलाओं के लिए आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य था. जब भारत की 50 फीसदी आबादी महिलाओं की है, तब भी उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया.
इसके अलावा शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्विटर पर कहा कि, मंच पर एक महिला को स्पॉट करें.
मंत्रिमंडल में बीजेपी के ये नाम शामिल
वहीं बीजेपी की तरफ से एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में सदस्यों में राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुन्गंतीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, सुरेश खडे, रवींद्र चह्वाण, अतुल सावे और मंगलप्रभात लोढा शामिल हुए हैं.
बतातें चलें कि, एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें-