Maharashtra News: महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान (Voting) होना है. यहां 299 प्रत्याशियों का नामांकन जांच में वैध पाया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी. ये आठ सीटें राज्य की विदर्भ क्षेत्र की बुलढाणा (Buldhana), अकोला (Akola), अमरावती (Amravati), वर्धा (Wardha), यवतमाल-वाशिम (Yavatmal-Washim) और मराठवाड़ा की हिंगोली (Hingoli), नांदेड़ (Nanded) और परभनी (Parbhani) हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि आठ सीटों पर 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जानकारी साझा की गई है. बुलढाणा में 25 प्रत्याशी, अकोला में 17, अमरवाती में 56, वर्धा में 26, यवतमाल-वाशिम में 20, हिंगोली में 48, नांदेड़ में 66 और परभनी में 41 नामांकन दाखिल किए गए थे. 


इन तीन सीटों पर शिवसेना और शिवसेना-यूबीटी आमने-सामने
हिंगोली, यवतमाल-वाशिम और बुलढाणा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के बीच मुकाबला है. बुलढाणा में शिवसेना की निवर्तमान सांसद प्रतापराव जाधव का मुकाबला शिवसेना यूबीटी के नरेंद्र खेडेकर से है. अकोला में बीजेपी के अनूप धोत्रे, कांग्रेस के अभय पाटिल और वंचित बहुजन अघाड़ी के चीफ प्रकाश अंबेडकर के बीच मुकाबला है. 


नवनीत राणा की सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
वहीं, अमरावती में चुनावी लड़ाई सांसद नवनीत राणा, कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े और वंचित बहुजन अघाड़ी के आनंदराज अंबेडकर के बीच होगी. वर्धा में बीजेपी सांसद रामदास तडस के सामने एनसीपी शरद चंद्र पवार के अमर काले होंगे. यवतमाल-वाशिम में शिवसेना के राजश्री पाटिल के सामने शिवसेना यूबीटी के संजय देशमुख होंगे, जबकि हिंगोली में शिवसेना के बाबूराव कोहलीकर और शिवसेना-यूबीटी के नरेश अश्तिकर के बीच लड़ाई है. 


नांदेड़ सीट पर सांसद प्रताप चिखलीकर के सामने कांग्रेस के वसंत चव्हाण होंगे. परभनी में राष्ट्रीय समाज पक्ष के चीफ महादेव जनकर और शिवसेना-यूबीटी के संजय जाधव के बीच मुकाबला है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने देवेंद्र फडणवीस को बताया 'खलनायक', बोले- 'बदनाम कर कई करियर...’