Maharashtra CM Oath: एनसीपी चीफ अजित पवार (Ajit Pawar) ने गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. यह छठी बार है जब वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने हैं. इससे पहले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में भी वह डिप्टी सीएम बनाए गए थे. अजित पवार बारामती विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जो कि उनकी पारंपरिक सीट है. वो सीएम बनने की ख्वाहिश जता चुके हैं. हालांकि, वो ये भी कह चुके हैं कि सीएम बनने के लिए उतने विधायक भी होने चाहिए.
कब-कब ली डिप्टी सीएम पद की शपथ?
2024- आज (5 दिसंबर) को छठी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
2023- अजित पवार ने 2 जुलाई 2023 को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. तब एकनाथ शिंदे सीएम थे.
2022- इसके पहले 30 दिसंबर को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी तब उद्धव ठाकरे सीएम थे. इस पद पर 29 जून 2022 तक बने रहे.
2019- देवेंद्र फडणवीस 2019 में जब दूसरी बार चार दिन के लिए सीएम रहे थे तब भी डिप्टी सीएम अजित पवार को बनाया गया था.
2012- कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में 2012 में अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया था. वह सितंबर 2014 तक इस पद पर थे.
2010- अजित पवार को पहली बार डिप्टी सीएम बनने का मौका मिला था. उस वक्त महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार थी. सीएम पृथ्वीराज चव्हाण थे. अजित पवार पूर्व में डिप्टी सीएम के अलावा वित्त मंत्रालय, राजस्व, ऊर्जा, जल संसाधन,जल आपूर्ति और योजना विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
लोकसभा चुनाव में मिला झटका, विधानसभा में किया कमबैक
अजित पवार ने पिछले साल जुलाई महीने में चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत करते हुए एनसीपी का अलग गुट बना लिया था. इसके बाद महायुति सरकार में शामिल हो गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर भी दावा कर दिया था. दोनों ही अजित पवार के हिस्से में गई. 2024 लोकसभा चुनाव में अजित पवार गुट को झटका लगा. उसकी अपेक्षा अनुरूप सीटें नहीं आई लेकिन विधानसभा चुनाव में इसने कमबैक किया और 41 सीटें जीत ली.
ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे ने ली डिप्टी CM पद की शपथ, लेकिन महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है!