‘अगर एकनाथ शिंदे ने शपथ नहीं ली तो...’, शिवसेना विधायकों के दावे से महाराष्ट्र में सियासी सनसनी
Maharashtra Oath Ceremony: एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम की शपथ लेने पर अभी सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच शिवसेना नेताओं ने दावा किया है कि अगर वे शपथ नहीं लेंगे हम विधायकों में से कोई शपथ नहीं लेगा.
Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज (5 दिसंबर) शाम मुंबई के आजाद मैदान में होने वाला है. इसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं तो वहीं अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले हैं, जबकि एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम की शपथ लेने पर अभी सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच शिवसेना विधायक उदय सावंत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की शपथ नहीं लेते हैं तो डिप्टी सीएम की शपथ शिवसेना से कोई नहीं लेगा.
वहीं शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि हमलोगों को विश्वास है कि एकनाथ शिंदे 5.30 बजे शपथ लेंगे. हम लोगों ने उनसे आग्रह किया है. अगर वे शपथ नहीं लेगें तो हमलोग में से कोई शपथ नहीं लेगा वे हमलोगों के नेता है.
‘उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहिए’
उनके अलावा शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा हम सभी पार्टी विधायकों ने मिलकर उनसे(एकनाथ शिंदे) से अनुरोध किया है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहिए, उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने इस पर सकारात्मक रूप से सोचने पर सहमति व्यक्त की है. भले ही हमारी पार्टियां अलग हैं, हमारी सोच, सिद्धांत समान हैं, हमारे लिए भी नेता प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं.
केसरकर ने कहा हमारे सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे हैं, लेकिन उनसे ऊपर हम प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे का नेतृत्व स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे.
बता दें कि महायुति गठबंधन में शामिल देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे राज्यपाल राधाकृष्णनन से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं. इसके बाद महायुति के तीनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया., जिसमें एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए फडणवीस के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे.
इस दौरान शिंदे ने खुद नई सरकार में शामिल होने की तस्वीर साफ नहीं की. फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से अनुरोध किया कि वे नई सरकार में शामिल हो क्योंकि शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र की जनता यही चाहती है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra CM Oath Ceremony Live: 'एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ नहीं ली तो...', शिवसेना का बड़ा दावा