महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह में चोरों ने किया हाथ साफ, 11 सोने की चेन सहित 12 लाख से ज्यादा की चोरी
Mumbai News: मुंबई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देवेंद्र फडण्वीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. इसी दौरान आजाद मैदान में चोर लोगों की जेब पर हाथ साफ कर रहा था.
Mumbai News: मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद चोर कई लोगों की जेब काटने में कामयाब रहे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के बाद कुछ महिलाओं सहित 13 लोगों ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में चोरी की आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतों से पता चलता है कि समारोह के दौरान 11 सोने की चेन और 2 पर्स सहित 12.4 लाख रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया. 5 दिसंबर की शाम को आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई मुख्यमंत्री, मंत्री, बॉलीवुड हस्तियां और देश भर से हजारों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस हाई-प्रोफाइल इवेंट के लिए मुंबई पुलिस ने 4,000 पुलिस कर्मियों का एक बड़ा सुरक्षा बल तैनात किया था. अतिरिक्त व्यवस्थाओं में SRPF प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), दंगा नियंत्रण इकाइयाँ, डेल्टा और कॉम्बैट टीमें और बम डिटेक्शन और डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) शामिल थे. इन सख्त उपायों के बावजूद, चोरों ने अपनी योजना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
सोने की चेन लूटा, कई के पर्स गायब
जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और उपस्थित लोग आज़ाद मैदान के गेट नंबर 2 से बाहर निकले, चोरों ने भीड़भाड़ का फ़ायदा उठाते हुए सोने की चेन छीन ली और पर्स चुरा लिए. अपना सामान गायब होने का एहसास होने पर, कई पीड़ित शिकायत दर्ज कराने के लिए आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुँचे. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ़ चोरी का मामला दर्ज किया है और मामले की जाँच कर रही है. 13 शिकायतकर्ताओं में तीन महिलाएँ हैं.
चोरी की गई वस्तुओं में सोने की चेन और पर्स शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹12.4 लाख है.पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई मोबाइल फोन गायब हो गए. इस घटना ने इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच कर रही है.