आरक्षण के मुद्दे पर OBC और मराठों में टकराव के बीच देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा और OBC आरक्षण को लेकर टकराव की स्थिति देखी जा रही है. इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले पर पहली खुलकर बयान दिया है.
OBC Reservation: महाराष्ट्र में एक तरफ मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल इस मांग पर अड़े हैं कि मराठा आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए. दूसरी ओर, ओबीसी आरक्षण प्रभावित न हो, इसकी मांग को लेकर ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके और नवनाथ वाघमारे अनशन पर हैं. वहीं अब मराठा बनाम ओबीसी विवाद को लेकर राज्य में माहौल गर्म हो रहा है. इसी मुद्दे पर अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. फड़णवीस ने कहा, "हमारा उद्देश्य दो समुदायों के बीच दरार पैदा करना नहीं है."
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आरक्षण के मुद्दे पर आज शाम को सह्याद्रि में हमारी बैठक है. किसी भी समाज को यह नहीं लगना चाहिए कि हमें नुकसान हुआ है. कानून के दायरे में रहकर ही इस समस्या का समाधान होने वाला है.
सह्याद्रि पर आज बैठक का आयोजन
महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने लक्ष्मण हाके और नवनाथ वाघमारे से अनशन खत्म करने का अनुरोध किया है. वे भूख हड़ताल पर अड़े हुए हैं. इसके बाद गिरीश महाजन ने फोन पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हाके और वाघमारे के बारे में चर्चा की. आज शाम सह्याद्रि गेस्ट हाउस में प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक होगी. इस बैठक में क्या होगा? ये अब देखना अहम होने वाला है.
एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने आज वडीगोदरी में ओबीसी भूख हड़ताल पर बैठे लक्ष्मण हाके से मुलाकात की. अब ओबीसी प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शाम 5 बजे मुंबई में मुख्यमंत्री से चर्चा करने वाला है. प्रदर्शनकारियों की मांग के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में मंत्री भुजबल और विधायक गोपीचंद पडलकर शामिल होंगे. लक्ष्मण हाके और उनके सहयोगी वाघमारे ने मांग की है कि आंदोलन तभी वापस लिया जाएगा जब सरकार लिखित में देगी कि इससे ओबीसी आरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: पुणे पोर्शे एक्सीडेंट मामले में हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी, '...लेकिन नाबालिग भी सदमे में है'