Maharashtra: सावधान! कहीं आप भी ना हो जाएं ठगी का शिकार, ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे सात लोगों ने इस तरह गंवाए 19 लाख रुपये
Maharashtra Part time Job: अगर आप भी ऑनलाइन नौकरी ढूंढते हैं तो सावधान हो जाइये. महाराष्ट्र के ठाणे में ठगों ने ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे सात लोगों से बड़े ही शातिर तरीके से 19 लाख रुपये की ठगी कर ली है.
![Maharashtra: सावधान! कहीं आप भी ना हो जाएं ठगी का शिकार, ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे सात लोगों ने इस तरह गंवाए 19 लाख रुपये Maharashtra online job search Seven victims duped of rupee 19 lakh in thane Maharashtra: सावधान! कहीं आप भी ना हो जाएं ठगी का शिकार, ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे सात लोगों ने इस तरह गंवाए 19 लाख रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/61364a517a5c8173128e727e053133a71675132858103359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Job: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौकरी की तलाश कर रहे सात लोगों से एक अज्ञात व्यक्ति ने पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर करीब 19 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. डोंबिविली शहर के मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर रविवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसने जालसाजों के हाथों 2.82 लाख रुपये गंवा दिए थे.
बड़े ही शातिर तरीके से ठगी को दिया अंजाम
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे पिछले महीने एक ऐप पर एक अज्ञात नंबर से पार्ट टाइम जॉब की उपलब्धता के बारे में एक संदेश मिला था, अधिकारी ने कहा, पीड़िता को ऐप और यूट्यूब पर कुछ गतिविधियां करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसके खाते में कुछ पैसे जमा कर दिए गए. हालांकि, इस तरह की और गतिविधियों को अंजाम देने के बाद, उसने पाया कि उसके खाते से 2.82 लाख रुपये निकाल लिए गए थे.
सात पीड़ितों को करीब 19 लाख रुपये का नुकसान हुआ
उन्होंने कहा कि यह महसूस करने पर कि उसके साथ धोखा हुआ है, महिला ने पुलिस से संपर्क किया और पाया कि छह अन्य लोगों को भी इसी तरह से ठगा गया था. अधिकारी ने कहा कि धोखाधड़ी में सात पीड़ितों को करीब 19 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ठाणे में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का मामला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुरानी रंजिश को लेकर 20 वर्षीय युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आकाश कुमार राज पर सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे हमला हुआ था. घटना से कुछ ही समय पहले राज का मीरा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर चार लोगों के साथ विवाद हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)