Maharashtra Vaccination: महाराष्ट्र में मुंबई सहित सिर्फ 11 जिलों में हुआ है 70 फीसदी Fully Vaccination, कई जिलों की स्थिति खराब
Maharashtra Vaccination: महाराष्ट्र में मुंबई सहित सिर्फ 11 जिलों में 70 फीसदी फुली वैक्सीनेशन कवरेज हो पाया है. वहीं 21 जिलों में वैक्सीनेशन कवरेज बहुत कम है.
Maharashtra Vaccination Coverage: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य के मुंबई सहित केवल 11 जिलों में 70% पूर्ण टीकाकरण कवरेज (Fully Vaccination Coverage) और 90% सिंगल डोज कवरेज (Single Dose Coverage) हुआ है. वहीं इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र राज्य सरकार (Maharashtra State Government) ने हाई वैक्सीन कवरेज (High Vaccine Coverage) वाले जिलों को अतिरिक्त छूट देने का फैसला किया था.
21 जिलों में वैक्सीनेशन कवरेज कम
अधिकारी ने कहा, " लास्ट माइल कवरेज (Last Mile Coverage) आम तौर पर सभी वैक्सीनेशन के साथ एक समस्या है. लेकिन तीसरी लहर के बावजूद भी, कई जिलों में टीके की मांग नहीं बढ़ी है." गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करने सहित ज्यादातर सार्वजनिक स्थानों के लिए फुली वैक्सीनेशन की स्थिति अनिवार्य कर दी है. राज्य में 23 जिले ऐसे हैं जिनका सिंगल डोज कवरेज राज्य के औसत 91% से कम है. वहीं राज्य की सेकेंड डोज का औसत 67.9% है. इनके अलावा 21 जिले ऐसे हैं जो अभी तक इस तक नहीं पहुंचे हैं.
वैक्सीनेशन की वजह से तीसरी लहर रही कम खतरनाक
वहीं स्टेट विजिलेंस ऑफिसर डॉ प्रदीप अवाटे ने कहा कि ओमिक्रोन लहर में गिरावट के ट्रेंड के कारण, कई लोगों का मानना है कि कोविड वैक्सीन लेने की कोई अरजेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि, “हम व्यापक रूप से टीकाकरण को बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि वैक्सीनेशन की वजह से ही इस बार तीसरी लहर कम खतरनाक रही है. दुनिया भर से भी इस बात के प्रमाण सामने आ रहे हैं कि पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों को नॉन वैक्सीनेटेड लोगों की तुलना में मामूली लक्षण मिले.
राज्य भर में 1.34 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नहीं ली वैक्सीन की दूसरी खुराक
गौरतलब है कि राज्य भर में 1.34 करोड़ से अधिक लोगों ने अभी तक दूसरा शॉट नहीं लिया है. वहीं मुंबई, जिसमें 95% से अधिक पूर्ण टीकाकरण कवरेज है, में 7 लाख से अधिक लोग हैं जिन्होंने अपना दूसरा कोविशील्ड या कोवैक्सिन शॉट नहीं लिया है. ठाणे में यह संख्या 8.2 लाख है. वहीं पुणे में सबसे ज्यादा (11.8 लाख) लोग हैं जिनकी दूसरी वैक्सीन लेने डेडलाइन निकल गई है.
ये भी पढ़ें