Maharashtra Open School Result 2022 To Release Today: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ ओपेन स्कूलिंग (MSBOS Results 2022) द्वारा आज यानी 20 अप्रैल दिन बुधवार को महाराष्ट्र ओपेन स्कूल रिजल्ट 2022 (Maharashtra Open School Result 2022) की घोषणा की जाएगी. ये रिजल्ट क्लास 5वीं और 8वीं के लिए (MSBOS Class 5 & 8 Results 2022) जारी किया जाएगा. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ओपेन स्कूल परीक्षा दी हो, वे जारी होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं. ऐसा करन के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ ओपेन स्कूलिंग की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – msos.ac.in या फिर इस वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं - msbos.mh-ssc.ac.in


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा –


महाराष्ट्र ओपेन स्कूल परीक्षाएं (Maharashtra Open School Exams 2022) 30 दिसंबर 2021 से 08 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित करायी गई थी. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी छह डिवीजनंस में परीक्षाएं आयोजित की गईं थी, जिनके नाम हैं पुणे, औरंगाबाद, कोल्हापुर, कोंकण, मुंबई और अमरावती.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी msos.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस नई विंडो पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Job Alert: मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट 


Delhi DTC Recruitment 2022: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्तियों के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट