Maharashtra Weather News: महाराष्ट्र के मौसम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रायगढ़ में कल 1 जुलाई और रत्नागिरी में कल और परसों 1 और 2 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों के लिए मौसम की जानकारी दी है जिसके अनुसार 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक की मौसम अपडेट बताया है. जिसके अनुसार रायगढ़ में 30 जून और एक जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट, रत्नागिरी में 30 जून से लेकर 2 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है.
इसके साथ ही पालघर, ठाणे और मुंबई में एक और दो जुलाई के लिए येलो अलर्ट है. बाकी अगले दो दिन के लिए ग्रीन अलर्ट है. वहीं रत्नगिरी में 3 और चार जुलाई के लिए येलो अलर्ट और रायगढ़ में 2 और चार जुलाई के लिए येलो अलर्ट है. वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को भी बारिश जारी रहने की मौसम विभाग जानकारी दी है, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मुंबई और पुणे समेत कई जगहों पर बारिश होगी.
मौसम विभाग ने विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के लिए भी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश कम से कम एक हफ्ते तक जारी रहेगी. दूसरी ओर अधिकांश शहरों में महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में आंका जा रहा है. बारिश की वजह से कई शहरों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है, मुंबई में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मूसलाधार बारिश की संभावना है.