Mumbai: सिंगापुर (Singapore) का प्रिंसटन डिजिटल ग्रुप (PDG) दूसरे भारतीय शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के अवसर की तलाश में है. इस कड़ी में पीडीजी ने पिछले हफ्ते नवी मुंबई (Navi mumbai) में छह एकड़ में बनी दो इमारतों में 30 करोड़ डॉलर के निवेश से 48 मेगॉवाट क्षमता वाला एक ‘डेटा केंद्र’ खोला है. भारत की डेटा केंद्रों की वर्तमान परिचालन क्षमता 650 मेगावॉट से अधिक है.


पीडीजी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक विपिन शिरसात ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है. हम नवी मुंबई डेटा केंद्र के चालू होने के साथ बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे समेत देश के दूसरे शहरों में भी विस्तार की संभावना तलाश रहे हैं. हम प्रत्येक डेटा केंद्र में 30 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करेंगे और यह सभी केंद्र 48 मेगावॉट क्षमता के होंगे.


डेटा केंद्र परिसर में बिजली की जरूरतों को ऐसे किया जाएगा पूरा


प्रिंसटन डिजिटल ग्रुप महाराष्ट्र में एक नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र में भी निवेश कर रही है, जो कम से कम पानी की खपत के साथ डेटा केंद्र की 40 फीसदी बिजली की जरूरतों को पूरा करेगा. इसको लेकर कंपनी के प्रबंध निदेशक विपिन शिरसात ने कहा, ‘‘नवी मुंबई में डेटा केंद्र परिसर में अतिरिक्त 200 किलोवॉट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा.’’


शिरसात ने कहा कि अभी नवी मुंबई में चार मेगावॉट क्षमता चालू है. अगले कैलेंडर वर्ष में 10 मेगावॉट क्षमता और जोड़ी जाएगी. इसके अलावा वर्ष 2024 तक अतिरिक्त 24 मेगावॉट क्षमता के चालू होने की उम्मीद है. 


भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर बाजारों में से है एक


इस परिसर को बनाने प्रिंसटन डिजिटल ग्रुप तीन सौ मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है. इस डेटा केंद्र के माध्यम से कंपनी बड़े क्लाउड, कंटेंट कॉमर्स के साथ फिनटेक कंपनियों को सुरक्षित और आदर्श मापनीय डेटा सेंटर मुहैया करवाना है. बीते दिनों कंपनी के सह-संस्थापक रंगु सालागामे ने कहा था कि, भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर बाजारों में से एक है, इसीलिए हमारा सारा फोकस भारतीय उभरते बाजारों पर है. 


उन्होंने कहा कि हम भारत में अपने कस्टमर को वैश्विक मानक स्तर पर हाइपरस्केल ग्रेड क्षमता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रंगु सालागामे ने इस दौरान कहा कि एमयू 1 के लांच से हम एक प्रमुख पैन- एशिया डेटा सेंटर ऑपरेटर के रुप में हमारी स्थिति और मजबूत हो जाएगी.  


यह भी पढ़ें: Maharashtra Gram Panchayat Result 2022 Live: ग्राम पंचायत चुनावों की काउंटिंग जारी, अभी तक के नतीजों में BJP ने बनाई बढ़त