Pench Tiger Reserve News: महाराष्ट्र के पेंच रिजर्व में एक बाघ की कथित मौत में संलिप्तता के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि बाघ का शव 12 जनवरी को रिजर्व के पौनी एकीकृत संरक्षित क्षेत्र में मिला था, जिसके बाद इस घटना की जांच शुरू हुई.


कुल चार लोगों की हुई गिरफ्तारी
पेंच बाघ अभ्यारण के उप निदेशक डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला ने कहा कि उसी दिन अवैध शिकार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया. डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित, पेंच बाघ अभ्यारण महाराष्ट्र में 257 वर्ग किलोमीटर में भी फैला हुआ है.


पेंच बाघ अभ्यारण के बारे में 
महाराष्ट्र, भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है और जैव विविधता की रक्षा करने में अग्रणी होने के नाते मध्य प्रदेश के साथ भारत में बाघ अभयारण्यों की अधिकतम संख्या (छः) है. पेंच टाइगर रिजर्व पूर्वी विदर्भ के उत्तरी भाग में स्थित नागपुर जिले के रामटेक, परसिवनी और सावनेर तहसील में फैला हुआ है. यह भारत का 25वां टाइगर रिजर्व है. पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) जिसका नाम इसकी जीवन रेखा - पेंच नदी से लिया गया है, 741.41 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है.


पेंच टाइगर रिजर्व मध्य भारत में पाए जाने वाले बाघ, तेंदुआ, सुस्त भालू, भारतीय गौर, जंगली कुत्ता, भेड़िया आदि सहित लगभग सभी प्रमुख वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों के लिए एक उत्कृष्ट निवास स्थान है.


ये भी पढ़ें: Viral Video: नए साल की शाम कपल का बालकनी में किस करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़