Maharashtra: 'उत्तर मुंबई में नहीं बनने दी जाएगी नई झुग्गी बस्ती', पीयूष गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Mumbai News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकृत फेरीवालों के लिए उचित स्थान प्रदान करें और अनधिकृत लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार (15 मार्च) को अपने मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र में अनधिकृत झुग्गियों और फेरीवालों के मुद्दे पर अधिकारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी. सरकार की झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरित करने के लिए बोरीवली में एक समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि उत्तर मुंबई में कोई नई झुग्गी बस्ती नहीं बनने दी जाएगी. अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पीयूष गोयल ने कहा, "हरियाली और सार्वजनिक स्थानों को ठीक से बनाए रखें. सार्वजनिक शौचालयों को साफ रखें और सार्वजनिक पार्कों में किसी भी तरह की बदसलूकी को रोकें. साथ ही अधिकृत फेरीवालों के लिए उचित स्थान प्रदान करें और अनधिकृत लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें." उन्होंने पात्र झुग्गीवासियों को उसी इलाके में घर मिलने की वकालत की.
छात्राओं को प्रति माह 20 सैनिटरी पैड देने का निर्देश
नागरिक स्कूलों में लड़कियों के लिए सैनिटरी नैपकिन वितरण समारोह में उन्होंने मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को उत्तर मुंबई के नगर निगम के स्कूलों में छात्राओं को प्रति माह 20 सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मासिक धर्म और स्वच्छता पर कांदिवली पश्चिम के एक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
बता दें मुंबई के नगर निगम के स्कूलों में लगभग 50,000 लड़कियां हैं. ऐसे में सैनिटरी पैड उन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. मासिक धर्म स्वच्छता लड़कियों को सशक्त बनाने और उनकी शिक्षा को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए एक आवश्यक कदम है. गोयल ने कहा कि यह पहल सिर्फ सैनिटरी पैड वितरित करने के बारे में नहीं है, बल्कि जागरूकता फैलाने और आत्मविश्वास पैदा करने के बारे में भी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

