Maharashtra Old Man Assaulted in Train: बीते दिनों महाराष्ट्र के नासिक में समुदाय विशेष के बुजुर्ग की कई लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेन में पिटाई कर दी. बुजुर्ग को प्रताड़ित करने वाले यात्रियों को शक था कि उनके टिफिन में गोमांस है. अब इस पूरे घटना को लेकर ठाणे सेंट्रल रेलवे के डिप्टी कमिश्नर मनोज नाना पाटिल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.


दरअसल, ठाणे सेंट्रल रेलवे के डिप्टी कमिश्नर मनोज नाना पाटिल का कहना है कि "यह मामला धुले एक्सप्रेस ट्रेन में एक सीट को लेकर शुरू हुआ था. वहीं घटना के बाद पीड़ित ने रेलवे पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद वीडियो में दिख रहे आरोपियों में से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है."






क्या है पूरा मामला?
कल्याण के रहने वाले पीड़ित 72 वर्षीय बुजुर्ग अशरफ अली सैयद 28 अगस्त को धुले एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी बेटी के घर मालेगांव जा रहे थे. इस यात्रा के दौरान उनके पास कुछ सामान भी था. आरोपियों को शक था कि उनके सामान में गोमांस है. इसके बाद आरोपियों ने उनके सामान की तलाशी लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी. 


इस दौरान आरोपी उनसे गाली गलौज करने लगे और फिर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस घटना के संबंध में सहयात्रियों ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब जीआरपी ने इस बुजुर्ग व्यक्ति को खोजा और उसे शिकायत देने के लिए संपर्क किया, लेकिन शुरू में वो राजी नहीं थे. इसके बाद ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता की बेटी के घर जाकर शिकायतकर्ता के सामने बयान दर्ज किया.


वीं घटना के संदर्भ में ठाणे जीआरपी ने 4-5 यात्रियों के खिलाफ एक बुजुर्ग यात्री की चलती ट्रेन में पिटाई करने के मामले में FIR दर्ज किया है. शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार, ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 191(2), 190, 126(2), 115(2), 324(4)(5), 351(2)(3), 352 के तहत मामला दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.



ये भी पढ़ें: Maharashtra News: ट्रेन में बुजुर्ग से की गई थी अभद्रता, अब पीड़ित ने वीडियो जारी कर की ये अपील