Thane Crime: महाराष्ट्र के ठाणे में धारदार हथियार लेकर घूम रहे थे आरोपी, पुलिस ने महिला समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने एक गांव में लोगों को धारदार हथियारों से आतंकित करने के आरोप में महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दहिसर मोरी और ठाकुरपाड़ा गांव के निवासियों को तलवार और कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियारों से आतंकित करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कुछ स्थानीय निवासियों ने पांचों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
शील दाईघर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा, शुक्रवार को रात 12.15 बजे से तड़के 3.45 बजे के बीच आरोपी हाथों में तलवारें, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर इन इलाकों में घूमे और स्थानीय निवासियों को आतंकित किया. उन्होंने कई घरों के दरवाजे पीटे और बिना किसी वैध कारण के निवासियों को धमकाया, जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि अंत में कुछ निवासियों ने साहस जुटाया और आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने पांचों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्होंने बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान जावेद सलीम शेख, दिलावर फरीद शेख, शाहिद नसीर शेख, साद अहमद और मारिया जावेद खान के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि पांचों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्रित होना), 147 (दंगा), 148 (खतरनाक हथियारों से लैस होना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी के अनुसार, गिरोह में कुछ और लोग शामिल थे और पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिशों में जुटी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के इस कृत्य के पीछे की मंशा की जांच की जा रही है.
Maharashtra News: कांग्रेस का दावा- पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में राजद्रोह के 326 मामले दर्ज किए गए