Kunal Raut Arrested: महाराष्ट्र युवा कांग्रेस प्रमुख कुणाल राउत गिरफ्तार, PM Modi के पोस्टर को नुकसान पहुंचाने का आरोप
PM Modi Poster: पीएम मोदी के पोस्टर को नुकसान पहुंचाने के आरोप में महाराष्ट्र कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुणाल राउत पूर्व ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत के बेटे भी हैं.
Maharashtra Police: एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के आरोप में महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राउत को गिरफ्तार कर लिया. सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को यहां जिला परिषद कार्यालय के पास हुई. कुणाल राउत राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत के बेटे भी हैं.
पीएम मोदी के पोस्टर को नुकसान पहुंचाने का आरोप
उन्होंने कहा, युवा कांग्रेस नेता और कुछ अन्य लोगों ने कथित तौर पर पीएम मोदी के एक पोस्टर को काले रंग से रंग दिया, उस पर “मोदी सरकार” मिटा दिया और “भारत सरकार” लिख दिया. अधिकारी ने कहा कि राउत को रविवार दोपहर को नागपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर कुही शहर से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, एक कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राउत को अचानक गिरफ्तार किया गया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता ने शेयर किया है.
आज सवाल है कि
— Mini Nagrare (@MiniforIYC) February 3, 2024
देश का नाम 'भारत'🇮🇳 है या मोदी?
देश भर में सरकारी प्रचारतंत्र के माध्यम से मोदी को भारत से बड़ा बताया जा रहा है जो शर्मनाक है।
आज नागपुर में @IYCMaha अध्यक्ष @KunalNitinRaut व साथी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत बचाओ की इस लड़ाई का युद्धघोष किया गया🔥@srinivasiyc pic.twitter.com/KzTUSqm0Yf
व्हाट्सएप के माध्यम से एक नोटिस जारी
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस नेता को व्हाट्सएप के माध्यम से एक नोटिस जारी किया गया था. रविवार को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41-ए के तहत, राउत को सोमवार को दोपहर में पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि लेकिन उन्हें रविवार को ही हिरासत में ले लिया गया था.
ये भी पढ़ें: Salman Azhari Arrested: मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई से गुजरात ले गई पुलिस, क्या है ताजा अपडेट?