Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर स्कॉर्पियो से 89 तलवारें पकड़ीं, बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप
Dhule News: महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियों गाड़ी से 89 तलवारें जब्त कीं हैं. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Dhule News: महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियों गाड़ी से 89 तलवारें जब्त कीं हैं. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला महाराष्ट्र के धुले जिले का है. चेकिंग के दौरान मुंबई-आगरा हाईवे पर एक स्कॉर्पियों गाड़ी को रोका गया, जो राजस्थान के चितौड़गढ़ से जा रहा था.
गाड़ी से 89 तलवारें मिलने पर इस मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया है. विपक्षी दलों का कहना है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में तलवारों से भरी गाड़ी कांग्रेस शासित राज्य में क्या कर रही थी.
स्पष्ट नहीं है कि हथियार कहां जा रहे थे- पुलिस
धुले जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कॉर्पियो गाड़ी को सोंगिर गांव से रोका गया था. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हथियार कहां जा रहे थे. पुलिस टीम को वाहन की तलाशी लेने पर 89 तलवारें और एक खंजर मिला है. इसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब कानूनी प्रक्रिया को तहत इन लोगों को हिरासत में लेने के लिए स्थानीय अदालत में पेशी करेगी.
Mumbai Corona Update: पिछले पांच दिन में 56% बढ़े कोरोना के नए केस, सौ के पार हुआ आंकड़ा
बेचने के लिए तलवारें ले जा रहे थे
सोंगिर गांव की स्थानीय पुलिस के एक वरिष्ठ इस्पेक्टर ने बताया, आरोपियों ने बताया है कि वे जालना के रहने वाले हैं और बेचने के लिए वहां तलवारें ले जा रहे थे. अधिकारी ने आगे कहा, "हम चित्तौड़गढ़ में स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट से यह पता लगाने के लिए जांच करेंगे कि उन्होंने तलवारें कहां से खरीदीं और क्या उनके पास तलवार रखने की आवश्यक अनुमति है."
बीजेपी नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप
वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने इस मुद्दे पर पूछा कि कांग्रेस शासित राज्य से तलवारें मुंबई क्यों लाई जा रही हैं? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या वे किसी पर हमला करने या राज्य में अशांति पैदा करने के लिए हैं. एक बीजेपी नेता आशीष शेलार ने सवाल किया कि राज्य सरकार ने राज ठाकरे के खिलाफ एक रैली में तलवार दिखाने के लिए एफआईआर दर्ज की थी, क्या इतनी भारी मात्रा में तलवारें मिलने के बाद गृह मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी.
Loudspeakers News: लाउडस्पीकर हटाने पर राज ठाकरे ने की योगी सरकार की तारीफ, बोले- महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ नहीं है