Maharashtra Police Constable Recruitment: महाराष्ट्र पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले मराठी युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. नासिक में पुलिस भर्ती के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आवेदन करने वाले मराठी कैंडिडेट्स का चयन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.


अपर पुलिस महानिदेशक ने इस फैसले के बावजूद अन्य कैंडिडेट्स की चयन प्रक्रिया जारी रखने का आदेश दिया है. उन्होंने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर मराठा आरक्षण को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते यह कदम उठाने की जानकारी दी है. इस फैसले का परिणाम यह हुआ है कि शहर और ग्रामीण पुलिस बलों में भर्ती के लिए EWS श्रेणी के मराठी कैंडिडेट्स की चयन प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से विराम लग गया है.


महाराष्ट्र में पिछले दो महीनों से पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कई जगहों पर यह प्रक्रिया अब भी जारी है. नासिक जिले में शहर और ग्रामीण पुलिस बलों की भर्ती प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है जहां फील्ड टेस्ट और लिखित परीक्षा के बाद अंतिम चयन सूची की घोषणा की गई थी.


EWS श्रेणी से आवेदन करने वाले मराठा समुदाय के कैंडिडेट्स को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अपर पुलिस महानिदेशक ने सरकार से मराठा कैंडिडेट्स की नियुक्ति को लेकर नीति तय करने का अनुरोध किया है. इसके तहत, EWS श्रेणी से आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी को सरकार के निर्णय तक रद्द करने के बजाय अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है.


पूर्व में, अपर महानिदेशक कार्यालय ने EWS श्रेणी के कैंडिडेट्स से SEBC या ओपन श्रेणी का विकल्प चुनने को कहा था. हालांकि, नासिक जिले की अनंतिम चयन सूची में EWS श्रेणी के 6 मराठा कैंडिडेट्स में से 4 ने यह विकल्प स्वीकार करने से मना कर दिया है.


नए आदेश के अनुसार, इन कैंडिडेट्स की भर्ती को रद्द नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार का इस पर क्या निर्णय होता है और EWS श्रेणी से आवेदन करने वाले मराठा कैंडिडेट्स की पुलिस भर्ती के संबंध में प्रशासन क्या कदम उठाता है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बनेगा नया समीकरण? AIMIM के इम्तियाज जलील से मिले अब्दुल सत्तार, राजू शेट्टी और बाबाजानी दुर्रानी, क्या हुई बात?