Mumbai Police on Dargah: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कल आरोप लगाया था कि यहां अवैध रूप से एक दरगाह का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद मुंबई में माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस तैनाती के बीच 'दरगाह' के अतिक्रमित स्थल को तोड़ने का अभियान शुरू किया गया. इसे लेकर अब कई बयान सामने आये हैं.


मुंबई पुलिस की कार्रवाई
एबीपी मांझा के अनुसार, मुंबई नगर निगम की अतिक्रमण रोधी टीम माहिम के विवादित मजार स्थल में घुस गई है. नगर निगम के कई कर्मचारियों और जेसीबी को भी माहिम किनारे लाया गया है. इस बीच माहिम में विवादित मजार को लेकर एबीपी माझा को सूत्रों ने अहम जानकारी दी है. बताया गया कि, मकबरा बहुत पुराना है. पिछले दो साल में मजार के आसपास अनाधिकृत निर्माण किया गया है. केवल इसी निर्माण को आज तोड़ा जाएगा. सूत्रों ने जानकारी दी है कि मजार को छुआ नहीं जाएगा.






साइट 600 साल पुरानी है
माहिम तट में कथित मजार की मैपिंग की गई है. माहिम तट में महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि राज ठाकरे की चेतावनी के बाद मेरीटाइम बोर्ड की नींद खुल गई है. मुंबई नगर निगम की अतिक्रमण रोधी टीम माहिम की विवादित मजारी जगह में घुस गई है. उस जगह पर एक जेसीबी भी तैयार रखी गई है. इस बीच माहिम समुद्र में इस जगह पर माहिम दरगाह ट्रस्ट ने बड़ा दावा किया है. यह जगह 600 साल पुरानी है. मूल रूप से हजरत मकदूम अली शाह इसी स्थान पर बैठकर हजरत ख्वाजा खिज्र अली शाह से शिक्षा प्राप्त करते थे. यह एक ऐतिहासिक स्थान है. माहिम दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने कहा कि हमारा वहां दरगाह बनाने का कोई इरादा नहीं है.


ये भी पढ़ें: Raj Thackeray: 'शिवसेना में टूट के लिए उद्धव जिम्मेदार', जावेद अख्तर पर टिप्पणी, पढ़ें राज ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें