Maharashtra News: पूर्ववर्ती सरकार पर भड़के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, कहा- महाराष्ट्र पुलिस की प्रतिष्ठा को किया धूमिल
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि नशे की बुराई को खत्म करने के लिए एक ठोस योजना पर काम किया जा रहा है.
Devendra Fadnavis IN Police Conference: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने शनिवार को राज्य पुलिस (State Police) की ‘‘प्रतिष्ठा’’ को बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ लोगों ने इसे ‘‘धूमिल’’ किया है. वर्तमान में गृह विभाग के प्रभारी फडणवीस यहां पुलिस अनुसंधान केंद्र (Police Research Center) में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के एक सम्मेलन के मौके पर, कार्यक्रम को संबोधित रहे थे.
नशीले पदार्थ को रोकने के बनाई जा रही है रणनीति
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में आगे कहा कि राज्य में नशीले पदार्थ की बुराई को खत्म करने के लिए एक रणनीति तैयार की जा रही है, जिसके लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा. फडणवीस ने कहा, ‘‘अपराध को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. बैठक के दौरान पुलिस की विभिन्न इकाइयों में अपराध के दर की स्थिति, सजा की दर, रणनीति और पुलिस की कार्य प्रणाली सहित कई अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया.’’
तबादले में नहीं करना होगा गड़बड़ी का सामना
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने इस दौरान कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि, नई सरकार में उन्हें तबादलों और नियुक्तियों के मामले में किसी भी तरह की ‘‘गड़बड़ी’’ का सामना नहीं करना पड़ेगा. एकनाथ शिंदे नीत सरकार पिछले साल जुलाई में सत्ता में आई थी, जिसमें बीजेपी गठबंधन सहयोगी है.
एमवीए सरकार में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे थे ये आरोप
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘पूर्व में महाराष्ट्र पुलिस की प्रतिष्ठा को कुछ लोगों ने धूमिल किया है. उस प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए काम किया जाना चाहिए.’’ गौरतलह है कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस को बार और होटलों से हर महीने पैसा उगाहने का आदेश देने के आरोप लगे थे, जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Accident: महाबलेश्वर में सड़क हादसा, मजदूरों को ले जा रहा टेंपो खाई में गिरा, 10 घायल