Maharashtra News: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को दापोली में पुलिस ने रोका, अनिल परब से जुड़े रिसॉर्ट को लेकर दी थी ये चुनौती
महाराष्ट्र में पुलिस ने बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को दापोली में अनिल परब से जुड़े रिसॉर्ट के पास नहीं जाने दिया. सोमैया और उनके समर्थक उक्त रिसॉर्ट को ‘गिराने’ के लिए दापोली पहुंचे थे.
![Maharashtra News: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को दापोली में पुलिस ने रोका, अनिल परब से जुड़े रिसॉर्ट को लेकर दी थी ये चुनौती Maharashtra Police did not allow Kirit Somaiya to go near Resort Anil Parab in Dapoli Maharashtra News: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को दापोली में पुलिस ने रोका, अनिल परब से जुड़े रिसॉर्ट को लेकर दी थी ये चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/5b6e392ae2baac9726fb9e3307db4ee1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) को पुलिस ने शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra)के तटीय शहर दापोली में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil Parab) से कथित तौर पर जुड़े एक रिसॉर्ट के पास नहीं जाने दिया. सोमैया और उनके समर्थक उक्त रिसॉर्ट को ‘गिराने’ के लिए दापोली पहुंचे थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार रात में बताया कि सोमैया और अन्य को पुलिस वाहनों में ले जा गया और उन्हें पड़ोसी रायगढ़ जिले के क्षेत्र में छोड़ दिया गया. बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद सोमैया दिन में रिसॉर्ट को गिराने के संकल्प के साथ रत्नागिरि जिले के दापोली पहुंचे थे. परब को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है. वह पहले ही इस बात से इनकार कर चुके हैं कि वह किसी भी तरह से उक्त रिसॉर्ट से जुड़े हुए हैं, जो कथित तौर पर आवश्यक अनुमति के बिना निर्मित हुआ है.
सोमैया ने सीएम उद्धव ठाकरे को कही ये बात
सोमैया ने शाम को दापोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती देता हूं कि अनिल परब के रिसॉर्ट को गिराने से रोकें और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि इसे गिराया जाए. मैं आपको बता रहा हूं कि सत्ता में इन लोगों के गिने-चुने दिन बचे हैं.’’
सोमैया के साथ बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद नीलेश राणे भी थे. वह हाथ में हथौड़े की प्रतिकृति लिए भी नजर आए. बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘मैं पहले ही शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर के एक बंगले को गिराने में कामयाब हो चुका हूं. यहां परब के रिसॉर्ट के साथ भी ऐसा ही होगा.’’ सोमैया ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में ‘तीन और लोगों’ को अगले सप्ताह कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसकी ओर इशारा कर रहे हैं.
बीजेपी नेता और उनके समर्थक देर रात तक स्थानीय पुलिस थाने में थे, क्योंकि उन्हें रिसॉर्ट की ओर जाने की अनुमति नहीं थी. स्थानीय राकांपा और शिवसेना नेताओं ने सोमैया के दापोली दौरे का विरोध करते हुए दावा किया कि इससे क्षेत्र में पर्यटन प्रभावित होगा.
सांसद विनायक राउत ने सोमैया पर साधा निशाना
शिवसेना के स्थानीय सांसद विनायक राउत ने कहा, ‘‘चाहे कोई भी हम पर हमला करे, हम झुकेंगे नहीं. सोमैया का एक दुर्भावनापूर्ण एजेंडा है और हम आसानी से हार नहीं मानेंगे. हम इसका जमकर मुकाबला करेंगे.’’ महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि सोमैया को विरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कानून-व्यवस्था में बाधा नहीं उत्पन्न करनी चाहिए. देसाई ने कहा, ‘‘अगर वह किसी कानून का उल्लंघन करते हैं तो परिणाम भुगतने होंगे. उन्हें पुलिस पर भरोसा करना चाहिए और उसके साथ सहयोग करना चाहिए.’’
एक अधिकारी ने बताया कि रत्नागिरि पुलिस ने सोमैया को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी नोटिस जारी किए गए हैं. बाद में परब ने सोमैया पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ने दापोली में शांति भंग की और इसलिए कुछ स्थानीय होटल संचालकों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की. मंत्री ने कहा, ‘‘पहले यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत पेश किए गए हैं कि मेरा उस रिसॉर्ट से कोई लेना-देना नहीं है.’’
सोमैया के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि वह रिसॉर्ट को ध्वस्त कर देंगे, परब ने कहा, ‘‘क्या वह किसी नगर निकाय के लिए काम कर रहे हैं? ऐसी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई करना उचित प्राधिकारियों का काम है.’’
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)